

पीडीए ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब परिवारों के लिए फ्लैट बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। पूरी खबर के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़
प्रयागराज विकास प्राधिकरण (सोर्स- इंटरनेट)
प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां शहरी क्षेत्र के गरीबों को आवास उपलब्ध करने को लेकर प्रयागराज विकास प्राधिकरण यानी पीडीए ने पीएम आवास योजना पर काम शुरू किया है। बता दें कि इसके तहत फ्लैट बनाने की तैयारी जारी है।
जिला प्रशासन से मांगी जमीन
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान पीडीए ने नैनी में 500, झूंसी में 700 और फाफामऊ में 800 फ्लैट बनाने का टारगेट दिया है। इसके लिए जिला प्रशासन से जमीन मांगी हुई है। जमीन मिलने के तीन वर्ष के भीतर फ्लैट का निर्माण पूरा करके आवंटित किया जाना है।
फ्लैट बनाने की तैयारी शुरू
बताते चलें कि शहर में अलग-अलग स्थानों पर पीडीए की तरफ से एक दशक के भीतर 20 हजार से अधिक पीएम आवास योजना के तहत फ्लैट बनाने की तैयारी चल रही है। शहरी क्षेत्र के गरीब परिवार को आवास जल्द से जल्द उपलब्ध हो इसके लिए जिला प्रशासन से पीडीए ने जमीन उपलब्ध कराने के लिए पत्राचार जारी है।
जमीन न मिलने के कारण रुका कार्य
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जमीन न मिलने से पीएम आवास योजना के तहत पीडीए आवास का निर्माण नहीं हो पा रहा है। पीडीए के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 2016 से अब तक पीडीए को 26 हजार पीएम आवास बनाया गया था, लेकिन जमीन न मिलने के कारण अब तक 1088 आवास का निर्माण हो सका है।
मामले पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अधिकारी का बयान
वहीं पीडीए को 1500 से दो हजार पीएम आवास योजना के तहत एक साथ फ्लैट बनाने के लिए 10 से 15 हेक्टेयर जमीन होने की जरूरत है। ऐसे में प्रयागराज विकास प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार और जिला प्रशासन से जमीन उपलब्ध कराने के लिए एक पत्र जारी किया है। जिला प्रशासन जहां पर जमीन उपलब्ध कराएगा, वहां पर 1500 से 2000 फ्लैट एक साथ पीएम आवास योजना के तहत बनाया जाना है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने अपनी विभिन्न आवास योजनाओं में 752 रिक्त फ्लैटों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व्यक्ति पीडीए की वेबसाइट पर जाकर इन फ्लैटों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और janhit.upda.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 25 जुलाई है, और आवंटन लॉटरी के माध्यम से होगा।