बुलंदशहर में फिर गरजी पुलिस की बंदूकें, ऑपरेशन लंगड़ा में गाजियाबाद का बदमाश दबोचा गया

यूपी के बुलंदशहर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में गाजियाबाद का शातिर अपराधी पकड़ा गया। आरोपी के पैर में गोली लगने से घायल हो गया और तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

Updated : 5 November 2025, 9:02 AM IST
google-preferred

Bulandshahr: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात हुई मुठभेड़ में एक शातिर अपराधी को पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश की पहचान गाजियाबाद निवासी फैशल के रूप में हुई है, जो कई आपराधिक मामलों में वांछित चल रहा था। पुलिस ने इस कार्रवाई को ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ नाम दिया है। मुठभेड़ के दौरान फैशल के तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। घटना बुलंदशहर कोतवाली नगर क्षेत्र की है।

मुठभेड़ के दौरान चली गोलियां, एक बदमाश घायल

जानकारी के अनुसार, बुलंदशहर पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध कार सवार बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। इस पर कोतवाली नगर पुलिस ने इलाके में घेराबंदी शुरू की। रात करीब 11 बजे पुलिस की एक टीम ने संदिग्ध कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन बदमाशों ने रुकने के बजाय पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी।

Bulandshahr News: कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेला में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी, जानें कैसी रही सुरक्षा व्यवस्था

पुलिस ने घायल बदमाश को मौके पर ही काबू कर लिया, जबकि तीन अन्य बदमाश मौके से भाग निकले। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी पहचान फैशल पुत्र हाशिम, निवासी गाजियाबाद के रूप में हुई।

फैशल बकरी चोरी के मामले में था वांछित

एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश फैशल एक शातिर अपराधी है और बकरी चोरी के मामले में पहले से वांछित था। वह अपने तीन साथियों के साथ बुलंदशहर किसी वारदात को अंजाम देने आया था। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि फैशल और उसके साथी आसपास के ग्रामीण इलाकों में चोरी और लूट की घटनाओं की योजना बना रहे थे। पुलिस को उसके पास से एक तमंचा, जिंदा कारतूस और वारदात में इस्तेमाल की गई कार बरामद हुई है।

तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार

मुठभेड़ के दौरान जब गोलियां चलीं, तो अंधेरे का फायदा उठाते हुए फैशल के तीन साथी फरार हो गए। पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन वे हाथ नहीं लग पाए। पुलिस अब फरार बदमाशों की पहचान करने और गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। एसपी सिटी के अनुसार, फैशल से पूछताछ के आधार पर उसके साथियों के बारे में सुराग मिल चुके हैं, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

एसपी सिटी शंकर प्रसाद का बयान

घटना पर जानकारी देते हुए एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया- "पुलिस को देर रात सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी कार से किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को पैर में गोली लगी है। उसकी पहचान फैशल के रूप में हुई है, जो गाजियाबाद का रहने वाला है और कई मामलों में वांछित था। मौके से एक कार, तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। बाकी तीन बदमाशों की तलाश जारी है।"

Bulandshahr Crime: दिनदहाड़े सड़क पर चाकू से हमला, जब सामने आया हमलावर का रिश्ता, सब रह गए दंग

जिला अस्पताल में चल रहा इलाज, हालत स्थिर

घायल फैशल को पुलिस की निगरानी में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि गोली बदमाश के पैर को छूते हुए निकली है, उसकी हालत अब स्थिर है। पुलिस ने अस्पताल के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है ताकि कोई बाहरी व्यक्ति संपर्क न कर सके।

Location : 
  • Bulandshahr

Published : 
  • 5 November 2025, 9:02 AM IST