डीएम के आदेश पर DPRO ने ग्राम प्रधान व सचिवों पर की बड़ी कार्रवाई, एफआईआर का आदेश, सचिव निलंबित

जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की गई है। ग्राम पंचायत मदरहा ककटाही, विकास खंड लक्ष्मीपुर में शौचालय निर्माण कार्य में अनियमितता की शिकायत पर गंभीर रुख अपनाते हुए डीपीआरओ (जिला पंचायत राज अधिकारी) ने ग्राम प्रधान नजरे आलम, ग्राम सचिव मिलिंद चौधरी और संतोष कुमार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 14 July 2025, 6:42 PM IST
google-preferred

Maharajganj: जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की गई है। ग्राम पंचायत मदरहा ककटाही, विकास खंड लक्ष्मीपुर में शौचालय निर्माण कार्य में अनियमितता की शिकायत पर गंभीर रुख अपनाते हुए डीपीआरओ (जिला पंचायत राज अधिकारी) ने ग्राम प्रधान नजरे आलम, ग्राम सचिव मिलिंद चौधरी और संतोष कुमार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है। साथ ही दोनों सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार शिकायत मिली कि, शासन की स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत में कुल 219 शौचालयों के निर्माण की स्वीकृति दी गई थी, लेकिन मौके पर मात्र एक ही शौचालय ही बनाए गए। एक शौचालय का निर्माण न होना तकनीकी त्रुटि नहीं, बल्कि लापरवाही और संभावित वित्तीय गड़बड़ी का संकेत माना गया है। इस गड़बड़ी को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है।

डीएम के आदेश पर DPRO ने ग्राम प्रधान व सचिवों पर की बड़ी कार्रवाई, एफआईआर का आदेश, सचिव निलंबित

जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि ग्राम स्तर पर सरकारी योजनाओं में किसी भी प्रकार की अनियमितता या भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता के पैसे का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी के निर्देश पर डीपीआरओ ने पूरी जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की सिफारिश की थी।

नैनीताल हाईवे पर बने कट के कारण हुई युवक की मौत, लोगों में भारी आक्रोश, हाईवे प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी

प्रशासन की दोहरी कार्रवाई से मचा हड़कंप

एक तरफ जहां सीमाई क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उच्चस्तरीय समन्वय किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायतों में विकास योजनाओं में गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई से प्रशासन की सक्रियता का संदेश स्पष्ट हो गया है।

हेल्थ मिनिस्ट्री का अहम फैसला: खाने-पीने के आइटम्स पर शुगर और ऑयल की जानकारी देना अनिवार्य, पढ़ें पूरी खबर

इस कार्रवाई से अन्य पंचायतों के पदाधिकारियों और कर्मचारियों में भी हड़कंप मच गया है। जिले भर में यह संदेश गया है कि लापरवाही और भ्रष्टाचार करने वालों पर अब कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।

श्मशान घाट कांड का चौंकाने वाला मोड़, BJP नेता के वायरल वीडियो में बड़ा खुलासा

Location : 

Published :