हिंदी
इन दिनों परिवहन विभाग की सेवाओं को डिजिटल किया जा रहा है। जिससे लोगों को बार-बार आरटीओ (संभागीय परिवहन कार्यालय) के चक्कर न लगाने पड़ें। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Symbolic Photo (Google Image)
उत्तर प्रदेश: इन दिनों परिवहन विभाग की सेवाओं को डिजिटल किया जा रहा है। जिससे लोगों को बार-बार आरटीओ (संभागीय परिवहन कार्यालय) के चक्कर न लगाने पड़ें। इसी कड़ी में अब वाहन के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) पर मोबाइल नंबर अपडेट करने की सुविधा घर बैठे ही उपलब्ध है। इसके लिए अब किसी को आरटीओ जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
सीधे मोबाइल पर अलर्ट के रूप में मिलती रहेंगी।
साथ ही चालान का मेसेज आने पर उसमें दिए गए लिंक से आप घर बैठे ही जुर्माना भी भर सकते हैं।
इन्हें अब केवल उस मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP (वन टाइम पासवर्ड) से ही पूरा किया जा सकेगा। इसलिए सही और आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर अपडेट करना जरूरी है।
यदि आप खुद यह प्रक्रिया ऑनलाइन नहीं कर पा रहे हैं तो अपने जिले में मौजूद जनसेवा केंद्र पर जाकर सहायता ले सकते हैं। वहां बहुत ही नाममात्र की फीस में यह काम कराया जा सकता है। इससे आपको आरटीओ के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।