

जनपद के नोडल अधिकारी एवं विशेष सचिव, आवास एवं शहरी विकास विभाग, मनोज कुमार द्वितीय ने शुक्रवार को गोसदन मधवलिया का स्थलीय निरीक्षण किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गो सदन माधवलिया का निरीक्षण
महराजगंज: जनपद के नोडल अधिकारी एवं विशेष सचिव, आवास एवं शहरी विकास विभाग, मनोज कुमार द्वितीय ने शुक्रवार को गोसदन मधवलिया का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गोसदन में मौजूद पशु शेडों, वहां रखे गए गोवंश, साफ-सफाई की व्यवस्था और अन्य मूलभूत सुविधाओं का गहन अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने पशुओं की स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी ली और शेड के अंदर पशुओं को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिया कि शेडों के भीतर पशुओं को चारा खाने के लिए नाद की संख्या में बढ़ोत्तरी की जाए ताकि सभी पशुओं को समुचित मात्रा में चारा उपलब्ध हो सके। इसके अतिरिक्त, उन्होंने नर गोवंश को अन्य पशुओं से पृथक रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा।
मनोज कुमार ने गोसदन में स्टोर किए गए साईलेज के बारे में जानकारी ली और पशुओं को दिए जाने वाले इस चारे के प्रमाणन हेतु पशुपालन विभाग से प्रमाण पत्र प्राप्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पशुओं के स्वास्थ्य और पोषण की दृष्टि से प्रमाणित चारे का उपयोग अनिवार्य होना चाहिए।
परिसर की स्वच्छता को लेकर नोडल अधिकारी ने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि गोसदन परिसर की साफ-सफाई प्रतिदिन सुबह और शाम दोनों समय की जानी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने केयर टेकर की संख्या में वृद्धि करने का निर्देश देते हुए कहा कि 30 पशुओं पर कम से कम एक केयर टेकर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, जिससे पशुओं की देखभाल बेहतर ढंग से हो सके।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने वर्मी कंपोस्ट उत्पादन की स्थिति का भी जायजा लिया और इसके उत्पादन में वृद्धि के साथ-साथ उचित विपणन की व्यवस्था करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। उन्होंने कहा कि वर्मी कंपोस्ट का उत्पादन न केवल गोसदन की आय बढ़ाने में सहायक हो सकता है, बल्कि इसे किसानों तक पहुंचाकर जैविक खेती को भी बढ़ावा दिया जा सकता है।
निरीक्षण के उपरांत नोडल अधिकारी ने गोसदन की वर्तमान व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया और संबंधित अधिकारियों की प्रशंसा की। इस अवसर पर परियोजना निदेशक रामदरश चौधरी, बीडीओ निचलौल शमा सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम आतिफ हुसैन, तहसीलदार सदर अमित सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।