अब रायबरेली की नगर पालिका बनेगी स्मार्ट पालिका, जानिए कैसे?

रायबरेली की नगर पालिका स्मार्ट पालिका बनेगी। यह बा रायबरेली सदर विधायक अदिति सिंह ने आज कही। सदर विधायक ने विशेष सचिव नगर विकास के साथ आज कई भवनों का निरीक्षण किया।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 10 July 2025, 7:30 PM IST
google-preferred
Raebareli: रायबरेली की नगर पालिका स्मार्ट पालिका बनेगी। यह बा रायबरेली सदर विधायक अदिति सिंह ने आज कही। सदर विधायक ने विशेष सचिव नगर विकास के साथ आज कई भवनों का निरीक्षण किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विशेष सचिव नगर विकास महेंद्र बहादुर का आगमन जनपद में हुआ। उन्होंने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में सदर विधायक अदिति सिंह के साथ नगर पालिका को स्मार्ट बनाए जाने और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किए जाने विषयक कार्य योजना ईवी चार्जिंग सेंटर, सेंसर सोलर लाइट, डिजिटल होर्डिंग, डिजिटल आंगनवाड़ी, नगर क्षेत्र में बस संचालन आदि से संबंधित प्रमुख मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।

इस संबंध में उन्होंने नगर पालिका ईओ स्वर्ण सिंह से जानकारी भी ली। विशेष सचिव ने कहा कि पालिका को स्मार्ट बनाने के लिए सभी कार्य योजना समय से तैयार कर ली जाए। इसके लिए संबंधित विभागों का सहयोग भी लिया जाए।

इसके उपरांत सदर विधायक और विशेष सचिव नगर विकास ने कैनाल रोड स्थित सिटी रिसोर्स बिल्डिंग का भी निरीक्षण किया। ईओ नगर पालिका को निर्देश दिया की बिल्डिंग के डीपीआर का सीएनडीएस के माध्यम से एक्सेसमेंट कराकर विस्तृत जाँच रिपोर्ट और इसे पूर्ण कराने की आगामी कार्ययोजना शासन को शीघ्र प्रेषित की जाए ताकि अधूरी पड़ी बिल्डिंग का काम शीघ्र अति शीघ्र पूरा करा लिया जाए। कार्य गुणवत्तापूर्ण कराया जाए। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल अवगत कराया जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक विशाल यादव भी उपस्थित रहे।

सपा विधायक जाहिद बेग की पत्नी को जिस माले में जाना पड़ा जेल, उस पर अब आया इलाहबाद हाईकोर्ट का फैसला; जानिए क्या हुआ केस में

इस मौके पर सदर विधायक अदिति सिंह ने कहा कि आज नगर विकास विभाग के सचिव के साथ उन्होंने सिटी रिसोर्स सेंटर का दौरा किया यहां पर अभी काफी कम होना बाकी है उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सभी विकासकारी कार्यों के लिए फंड मुहैया कराया जा रहा है। इसी के तहत लगभग 40 से 50 करोड रुपए से स्मार्ट नगर पालिका भी तैयार होगी। इसी के क्रम में जो भी योजनाएं अभी तक रुकी हुई है उसके लिए वह प्रयास करेंगे की उसे फंड जुटाकर पूरा करवाया जाए।

Indian Coast Guard Bharti: इंडियन कोस्ट गार्ड में असिस्टेंट कमांडेंट बनने का मौका, ऐसे करें अप्लाई

Location : 

Published :