लखीमपुर खीरी में अब तय नौ मार्ग पर ही चल सकेंगे ई-रिक्शा, जाम से मिलेगी राहत

लखीमपुर खीरी से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां अब ई-रिक्शा के लिए मार्ग तय हो गए हैं। पूरी खबर जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 4 May 2025, 12:06 PM IST
google-preferred

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी शहर में अब ई-रिक्शा चालकों की मनमानी नहीं चलेगी। बता दें कि ई-रिक्शों का बेतरतीब संचालन बंद हो गया है और अब वह अपने निर्धारित रूट पर ही चलेंग। इसके लिए नगर पालिका प्रशासन ने रूट निर्धारित कर दिए हैं।

शहर में बनाए गए 9 रूट
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, शहर में कुल नौ रूट बनाए गए हैं, जिन पर 800 ई-रिक्शा चल सकेंगे। पहले दिन 80 ई-रिक्शा पर नगर पालिका प्रशासन ने तय मार्गों के आधार पर रंगीन पट्टियां लगाईं।

पिछले महीने शुरू हुआ था पंजीकरण
बताते चलें कि शहर में लग रहे जाम से निजात पाने के लिए नगर पालिका ने पिछले महीने ई-रिक्शा का पंजीकरण कराना शुरू किया था, लेकिन यह व्यवस्था धड़ाम हो गई। नगर पालिका की टीम ने कई ई-रिक्शा को पकड़कर उनके रूट तय कर दिए, साथ ही तय मार्गों पर चलने के लिए उन पर रंगीन पट्टियां लगवा दीं।

रंगीन पट्टियों से तय होगा ई-रिक्शा का मार्ग
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन रंगीन पट्टियों से यह तय होगा कि कौन ई-रिक्शा किस मार्ग पर चलेगा। करीब 80 ई-रिक्शा पर पट्टियां लगाकर उनका पंजीकरण किया गया। नगर पालिका के अधिकारियों ने बताया कि एक वर्ष के लिए पंजीकरण किया जा रहा है। इसके बाद इनका नवीनीकरण होगा। ऐसे में एक ई-रिक्शा चालक से 350 रुपये पंजीकरण शुल्क लिया जा रहा है।

ई-रिक्शा के तय मार्ग
1. पीले रंग की पट्टी वाले ई-रिक्शा एलआरपी चौराहे से संकटा देवी चौकी होते हुए मेला मैदान तक चलेंगे। इसका पंजीकरण भुगतान 100 रुपए हैं।
2. लाल रंग की पट्टी वाले  ई-रिक्शा संकटा देवी चौराहे से कृष्णा टॉकीज, रेलवे क्रॉसिंग होते हुए गोला रोड लालपुर बैरियर तक जाएंगे। इसका पंजीकरण भुगतान 100 रुपए हैं।
3. नारंगी रंग की पट्टी वाले  ई-रिक्शा मेला मैदान से निघासन रोड, महेवागंज पुल तक जाएंगे। इसका पंजीकरण भुगतान 100 रुपए हैं।
4. नीले रंग की पट्टी वाले ई-रिक्शा एसएसबी कैंप गढ़ी रोड से निघासन रोड, मेला मैदान होते हुए इमली चौराहा व पुराना एसपी बंगला तक जाएंगे। इसका पंजीकरण भुगतान 100 रुपए हैं।
5. हरे रंग की पट्टी वाले ई-रिक्शा पुराना एसपी बंगला से नौरंगाबाद चौराहे नगर सीमा ऐरा रोड तक जाएंगे। इसका पंजीकरण भुगतान 100 रुपए हैं।
6. सफेद रंग की पट्टी वाले  ई-रिक्शा नहर पटरी से नौरंगाबाद चौराहा से शाहपुरा कोठी से विलोबी मैदान तक जाएंगे। इसका पंजीकरण भुगतान 50 रुपए हैं।
7. गुलाबी रंग की पट्टी वाले ई-रिक्शा रेलवे स्टेशन से बस स्टेशन होते हुए सौजन्या चौक व आगे राजापुर चौराहे तक जाएंगे। इसका पंजीकरण भुगतान 100 रुपए हैं।
8. आसमानी रंग की पट्टी वाले ई-रिक्शा सीतापुर रोड ओवरब्रिज के नीचे से चलकर ईदगाह, बेहजम रोड से नहरिया होते हुए छाउछ चौराहे तक जाएंगे। इसका पंजीकरण भुगतान 100 रुपए हैं।
9. भूरे रंग की पट्टी वाले ई-रिक्शा पुराना एसपी बंगला से शाहपुरा कोठी होते हुए गुरु गोविन्द सिंह चौक तक जाएंगे। इसका पंजीकरण भुगतान 50 रुपए हैं।

इन मार्गों पर गए तो खैर नहीं, होगी कार्रवाई
शहर के मुख्य मार्ग, घंटाघर से सदर चौराहा होते हुए संकटा देवी पुलिस चौकी तक तथा हीरालाल धर्मशाला से सदर चौराहा होते हुए मिश्राना पुलिस चौकी तक ई-रिक्शा प्रतिबंधित रहेंगे। इन जगहों पर साइकिल रिक्शा, हत्थू ठेला परिवहन के साधन रहेंगे। अगर यहां ई-रिक्शा पकड़ा गया को कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ई-रिक्शा के रूट तय कर दिए गए हैं। सभी को बुलाकर तय मार्ग के हिसाब से रंगीन पट्टियां लगाई जा रहीं हैं। अब सभी अपने तय मार्ग पर चलेंगे, इन सबका पंजीकरण भी कराया जा रहा है। यदि यह लोग अपने तय मार्ग से इधर-उधर चलते मिले तो कार्रवाई की जाएगी।

Location : 

Published :