

बार एसोसिशन के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू,पहले दिन हुए 57 नामांकन
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के इस वक्त की खबर सामने आई है। यहां जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए अभी तक अध्यक्ष महामंत्री समेत 21 पदो के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, पहले दिन 57 दावेदारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।
एसोसिएशन के चुनाव में युवा अधिवक्ता
जानकारी के मुताबिक, नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही वकीलों में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। सुबह से कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं की काफी गहमा गहमी देखने को मिली हुए बाराबंकी के जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में युवा अधिवक्ता हिमालय जायसवाल ने अपनी पूरी टीम के साथ में कनिष्ठ कार्यकारिणी पद दावेदारी करी है।
बार एसोसिएशन चुनाव की पहली सीढ़ी
बाराबंकी जिला बार एसोसिएशन चुनाव की पहली सीढ़ी मे पूरा सहयोग मिलना चाहिए। ऐसे में युवा अधिवक्ताओं में हौसले बुलंद होते हैं, हिमालय जायसवाल अपने चुनाव को लेकर काफी मेहनत और लगन के साथ में अपना प्रचार करते नजर आ रहे हैं।
चुनाव में अधिवक्ता एकता का आशीर्वाद
जानकारी के मुताबिक, हिमालय जायसवाल का कहना है कि अगर इस पहले चुनाव में अधिवक्ता एकता का आशीर्वाद मिलता है तो जिला बार एसोसिएशन की जो भी कार्य होगा उसमें मे पूरी तरह से समर्पित रहूंगा। और सभी छोटे बड़े अधिवक्ता का सम्मान करुंगा अधिवक्ता हिमालय जायसवाल कनिष्ठ कार्यकारणी क्रम संख्या(19) है।
प्रचार करते नजर आए एडवोकेट
वही इस मौके पर प्रचार करते नजर आए एडवोकेट अजहर हनीफ एडवोकेट मोहम्मद शादाब एडवोकेट सौरभ वर्मा एडवोकेट अनीता तिवारी एडवोकेट मोहम्मद इशराक और तमाम लोग मौजूद रहे। जानकारी के मुताबिक, अभी तक अध्यक्ष महामंत्री समेत 21 पदो के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई है। पहले दिन 57 दावेदारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।
Barabanki पुलिस अधीक्षक ने सफदरगंज थाना किया निरीक्षण, पढ़ें पूरी खबर
Barabanki News: शादी से पहले कहां लापता हुआ दूल्हा? मचा हड़कंप, जानें क्या है पूरा मामला