अलीगढ़ में कंकाल मिलने की सूचना से हड़कंप; कई दिन से लापता था युवक

हरदुआगंज थाना अंतर्गत नगरीय भूड़ गांव से दस दिन पहले लापता युवक का टुकड़ों में कंकाल मिला है। कंकाल से कुछ दूरी पर मिली शर्ट से परिजनों ने युवक की पहचान की। पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जलाली-पनैठी रोड पर जाम लगाकर हंगामा किया।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 13 November 2025, 6:10 PM IST
google-preferred

Aligarh: अलीगढ़ में हरदुआगंज थाना अंतर्गत नगरीय भूड़ गांव से दस दिन पहले लापता युवक का टुकड़ों में कंकाल मिला है। कंकाल से कुछ दूरी पर मिली शर्ट से परिजनों ने युवक की पहचान की। पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जलाली-पनैठी रोड पर जाम लगाकर हंगामा किया।

आरोप है कि 12 नवंबर को इसी कंकाल की सूचना देकर पुलिस को बुलाया गया। मौके पर कंकाल और हत्या का हथियार भी मिला, लेकिन पुलिस, परिजनों द्वारा शिनाख्त का आधार न बताने पर यह कहकर लौट गई, तुम्हारा नहीं है तो जाने दो।

Murder News: अलीगढ़ में भाई बना हैवान, छोटे भाई की फावड़े से काटकर की हत्या

गुमशुदगी दर्ज की गई

अलीगढ़ पुलिस ने एक्स पर ट्विट करते हुए बताया कि युवक के गुमशुदा होने के सम्बन्ध में 5 नवंबर को प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर गुमशुदगी दर्ज की गई थी। 13 नवंबर को चंगेरी गांव के पास नहर की पटरी पर युवक का शव (कंकाल) मिलने की सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा मौका मुआयना किया गया।

फील्ड यूनिट टीम द्वारा साक्ष्य संकलित किये गये, शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेजा जा रहा है। सभी पहलुओं पर जांच प्रचलित की गई, तथ्यों के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जायेगी। CO अतरौली राजीव कुमार द्विवेदी ने कहा कि मामले में पुलिस की लापरवाही की भी जांच की जाएगी।

अलीगढ़ में दवा लेने गए बुजुर्ग पर अचानक हमला, इलाके में भारी तनाव; पुलिस तलाश में जुटी

10 दिन से लापता था युवक

मृतक का नाम दिनेश उर्फ अबनू पुत्र वीरेंद्र पाल सिंह है, जोकि 3 नवंबर को शाम शेखाझील के पास से लापता हो गया था। 4 नवंबर को मृतक के भाई देवेंद्र सिंह ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। देवेंद्र का आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, पूछने पर अभद्रता की जाती।

Location : 
  • Aligarh

Published : 
  • 13 November 2025, 6:10 PM IST