हरदोई अस्पताल में नवजात शिशु चोरी, परिजनों ने कर्मचारियों पर लगाया आरोप, जानें पूरा माजरा

उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां जिला महिला चिकित्सालय से एक नवजात शिशु चोरी हो गया। यहां जानें क्या है पूरा मामला

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 26 June 2025, 10:24 AM IST
google-preferred

हरदोई: उत्तर प्रदेश की हरदोई जनपद से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां मेडिकल कॉलेज के अधीन जिला महिला चिकित्सालय से एक नवजात शिशु चोरी होने की घटना घटी है। इसके बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक बच्चा चोरी होने के बाद परिजनों ने अस्पताल कर्मियों पर ही बच्चा चोरी कराने का आरोप लगाया है। मामले की जानकारी होते ही सीओ सिटी अंकित मिश्रा सहित स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

ये है पूरा मामला
बता दे कि हरियावां थाना क्षेत्र के बिलहरी गांव के रहने वाले शिवाकांत दीक्षित की पत्नी को प्रसव पीड़ा हुई थी, जिसके बाद वह 19 जून को अपनी पत्नी को लेकर जिला महिला अस्पताल पहुंचे थे, जहां पर उनकी पत्नी ने ऑपरेशन के द्वारा एक बच्चे को जन्म दिया था। लेकिन आज सुबह वह बच्चा हो चोरी हो गया।

बच्चे के पास मौजूद थी उसकी नानी
बच्चा चोरी होने से पहले वहां पर बच्चे के पास उसकी नानी भी मौजूद थी और वह बच्चे की देखभाल कर रही थी। लेकिन इस दौरान देर रात उनकी आंख लग गई और अचानक आज सुबह 3:00 बजे जब उनकी आंख खुली तो बच्चा वहां से गायब था। इसके बाद उन्होंने काफी खोजबीन की और अस्पताल स्टाफ से जानकारी ली लेकिन कोई संतुष्टीजनक जवाब नहीं मिला।

पुलिस की जांच पड़ताल शुरू
इसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर ही बच्चा चोरी करवाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से मामले की शिकायत की। शिकायत मिलने के बाद सीओ सिटी अंकित मिश्रा सहित स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। वहीं अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से बच्चा चोर तक पहुंचने का पुलिस प्रयास कर रही है। लेकिन अभी तक घटना का कोई भी साक्ष्य पुलिस के हाथ नहीं लगा है।

अस्पताल की सिक्योरिटी पर उठे सवाल
ऐसे में बड़ा सवाल यह भी है कि महिला अस्पताल में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं और गेट के बाहर गार्ड भी तैनात रहते हैं। ऐसे में चोर बेखौफ होकर बच्चा चोरी की घटना को अंजाम देकर वहां से कैसे फरार हो गया। यह अपने आप में एक बड़ा सवाल बना हुआ है हालांकि परिजन लगातार अस्पताल प्रशासन पर ही बच्चा चोरी कराने का आरोप लगा रहे हैं।

Location : 
  • Hardoi

Published : 
  • 26 June 2025, 10:24 AM IST