

रायबरेली के लालगंज स्थित आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना (आरेडिका) में सोमवार को एक नया मोड़ आया जब ऑल इंडिया एससी/एसटी एसोसिएशन की पूर्व कार्यकारिणी को फर्जी बताते हुए उसी नाम के संगठन की नई कार्यकारिणी का गठन कर दिया गया।
आरेडिका में नई SS और ST कार्यकारिणी का गठन, कर्मचारियों ने चुना अपना प्रतिनिधि
Raebareli: रायबरेली के लालगंज स्थित आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना (आरेडिका) में सोमवार को एक नया मोड़ आया जब ऑल इंडिया एससी/एसटी एसोसिएशन की पूर्व कार्यकारिणी को फर्जी बताते हुए उसी नाम के संगठन की नई कार्यकारिणी का गठन कर दिया गया। यह फैसला संगठन के भीतर बढ़ती असहमति और पारदर्शी नेतृत्व की मांग के बीच आया।
403 कर्मचारियों ने लिया हिस्सा
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, आरेडिका के कुल 544 एससी/एसटी कर्मचारियों में से 403 कर्मचारियों ने सदस्यता से वंचित होने के बावजूद लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत अपनी भागीदारी निभाई। आजाद क्लब प्रशांति परिसर में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान हुआ और रात 9 बजे तक मतगणना शांतिपूर्वक संपन्न हुई।
348 कर्मचारियों ने किया मतदान
संवैधानिक और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत हुए इस चुनाव में 348 कर्मचारियों ने मतदान किया। अध्यक्ष पद पर सुभाष चंद ने 211 मतों से विजय हासिल की, जबकि जनक राम मीना को 133 मत मिले। जोनल कार्यकारी अध्यक्ष पद पर दुल्लू सुंडी को 191 और मथुरा लाल मीना को 157 मत प्राप्त हुए।
अन्य विजेता उम्मीदवार इस प्रकार रहे:
इन सभी पदों के लिए मुकाबला कड़ा रहा, जिसमें कई उम्मीदवारों के बीच वोटों का अंतर बेहद कम था।
रायबरेली में दंगल संपन्न, जानें किसे मिला दंगल केसरी का खिताब
महिलाओं की सक्रिय भागीदारी, 100% मतदान
इस चुनाव की खास बात यह रही कि महिलाओं ने शत-प्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र की मजबूती का परिचय दिया। सदस्यता से वंचित कर्मचारियों ने इस चुनाव को उत्सव के रूप में मनाया और एकजुट होकर अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाई।
रायबरेली में किसानों को आ रही खाद खरीद समस्या; कंट्रोल रूम हुआ स्थापित
चुनाव अधिकारियों की निगरानी में निष्पक्ष चुनाव
चुनाव की देखरेख हरिहर राम और सुभाष मीना ने चुनाव अधिकारी के रूप में की। चुनाव को सफल बनाने में भगवान सहाय मीना, तेजपाल, दलीप, विनय कुमार, चंदरप्रकाश चंद, धर्मेंद्र मीना, और अन्य सहयोगियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।