

रायबरेली में किसानों को आ रही खाद खरीद समस्या को लेकर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। पढिये पूरी खबर
डीएम हर्षिता माथुर
Raebareli: रायबरेली में उर्वरकों के उपलब्धता एवं वितरण संबंधित समस्याओं/शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित किये गए हैं। डीएम हर्षिता माथुर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दूरभाष पर आने वाली समस्या एवं शिकायतों का अधिकारी त्वरित निस्तारण कराए ताकि किसी को कोई समस्या न हो।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया है कि जनपद के कृषकों को आवश्यकतानुसार उर्वरकों की समय से निर्धारित दर पर उपलब्धता सुनिश्चित कराने तथा उर्वरकों के उपलब्धता एवं वितरण के सम्बन्ध में आ रही समस्याओं/शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु कलेक्ट्रेट परिसर में कन्ट्रोल रूम नम्बर 0535-2204086 स्थापित है जिसके प्रभारी सचिन यादव, डिप्टी कलेक्टर रायबरेली को नियुक्त किया गया है।
उन्होंने कहा है कि कन्ट्रोल रूम के नम्बर पर किसान उर्वरक के सम्बन्ध में अपनी समस्या/शिकायत तक दर्ज करा सकते है। कन्ट्रोल रूम प्रत्येक कार्य दिवस में दो पालियों में सुबह 08:00 बजे से अपराह्न 02:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली में अपराह्न 02:00 बजे से शाम 08:00 बजे तक कार्य करेगा।
जिसमे कृषि विभाग एवं सहकारिता विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहकर दूरभाष पर आने वाली समस्या एवं शिकायते सुनेंगे तथा पंजिका में दर्ज करते हुए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को अवगत करते हुए त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करायेंगे।
स्थापित किए गए कंट्रोल रूम में प्रथम पाली (प्रातः 08:00 बजे से अपराह्न 02:00 बजे तक) के लिए नामित अधिकारी/कर्मचारी वीरेंद्र कुमार सारस्वत, प्राविधिक सहायक ग्रुप-बी/सहायक विकास अधिकारी (कृषि) डलमऊ मो०नं०- 9415070769 एवं श्याम प्रकाश, अपर जिला सहकारी अधिकारी/तहसील प्रभारी सदर मो०नं०- 9026353036 को नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार द्वितीय पाली (अपराह्न 02:00 बजे से सायं 0800 बजे तक) के लिए नामित अधिकारी/कर्मचारी धीरज यादव प्राविधिक सहायक ग्रुप-बी/सहायक विकास अधिकारी (कृषि) डीह मो०नं०- 8299007928 एवं राजन सिंह, सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) अमावां मो०नं०- 9140391955 को नियुक्त किया गया है।