

खुटहन में सुबह 7:30 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें बिजली विभाग की लापरवाही के कारण दो भाइयों की जान चली गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
ग्रामीणों ने लगाया खंभा
बस्ती: यूपी के बस्ती जनपद के थाना नगर क्षेत्र के ग्राम खुटहन में 10 जून की सुबह 7:30 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण दो भाइयों की जान चली गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मृतकों की पहचान घनश्याम के पुत्र शशि भूषण और विश्व वल्लभ के रूप में हुई है। इस हादसे ने न केवल ग्रामीणों को झकझोर कर रख दिया, बल्कि बिजली विभाग की कार्यशैली और सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर गंभीर सवाल भी खड़े कर दिए हैं।
जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल, घटना के अनुसार, सुबह के समय 11,000 वोल्ट का बिजली का तार खंभे से नीचे लटक रहा था। इसी दौरान शशि भूषण और विश्व वल्लभ एक लोहे की सीढ़ी ले जा रहे थे, जो गलती से लटकते तार के संपर्क में आ गई। उच्च वोल्टेज के कारण दोनों भाई बिजली की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से झुलस गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया।
बिजली विभाग की लापरवाही से गई जान
ग्रामीणों ने बताया कि यह कोई नई समस्या नहीं थी। लटकता हुआ तार और जर्जर खंभा लंबे समय से खतरे का सबब बना हुआ था। ग्रामीणों ने कई बार बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर (JE) और उपखंड अधिकारी (SDO) को इसकी शिकायत की थी, लेकिन उनकी शिकायतों को हमेशा अनसुना कर दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते बिजली विभाग ने इस मामले में गंभीरता दिखाई होती, तो शायद यह हादसा टाला जा सकता था। उनकी नाराजगी का मुख्य कारण विभाग की लापरवाही और गैर-जिम्मेदाराना रवैया है, जिसने दो मासूम जिंदगियों को लील लिया।
वहीं हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले की तहकीकात में जुट गई। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में दोषी बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही, उन्होंने मृतकों के परिवारों के लिए मुआवजे की भी मांग की है।