हिंदी
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में दहेज लोभियों को आईना दिखाने वाला एक मामला सामने आया है। जिसमें दूल्हे ने तिलक के दौरान मिली दहेज की लाखों रुपए की रकम को हाथ जोड़कर वापस लौटा दिया। दूल्हे के इस कार्य की इलाके में सराहना हो रही है।
Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में दहेज लोभियों को आईना दिखाने वाला एक मामला सामने आया है। जिसमें दूल्हे ने तिलक के दौरान मिली दहेज की लाखों रुपए की रकम को हाथ जोड़कर वापस लौटा दिया।
जानकारी के अनुसार जनपद के सम्भालेहड़ा गांव से प्रवीण नाम का एक युवक रविवार को अपनी बारात लेकर चरथावल थाना क्षेत्र के बुड्ढा खेड़ा गांव की निवासी रश्मि के घर पहुंचा था जहां बारात लेने के दौरान जब दूल्हे प्रवीण का तिलक कर दहेज की साढे तीन लाख रुपए की रकम उसे दी गई तो उसने हाथ जोड़कर उस रकम को वापस लौटा दिया।
दूल्हे ने सभी लड़की और लड़के पक्ष के सामने हाथ जोड़कर यही कहा कि दहेज प्रथा को खत्म किया जाए जिससे कि भ्रूण हत्या पर भी रोक लग सके। जिसके बाद दूल्हे की इस सराहनीय पहल का जहाँ सभी मेहमानों ने ताली बजाकर स्वागत किया तो वहीं दहेज लोभियों के लिए यह एक बड़ा मैसिज भी है कि वह सुधर जाए क्यूंकि युवा जाग रहा है।
बता दे की मुजफ्फरनगर जनपद के ऐतिहासिक गांव सोरम में हुई सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत में सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए खाप चौधरियों द्वारा 11 मुद्दों पर अपनी मोहर लगाई गई थी। जिसमें दहेज प्रथा का भी एक बड़ा मुद्दा था जिसके बाद से मुजफ्फरनगर और बागपत जनपद में कई मामले ऐसे सामने आ चुके हैं।
मुजफ्फरनगर के गांवों में तेंदुए का आतंक, वन विभाग ने लगाए पिंजरे; खेतों में डर का माहौल
जिसमें दूल्हों ने शादी में मिलने वाली दहेज की भारी भरकम रकम को हाथ जोड़कर वापस लौटा दिया जो समाज में एक बड़ा मैसेज देने का काम कर रही है। यह माना जा रहा है कि महापंचायत में लिए गए फैसलों का अब जमीनी स्तर पर असर देखने को मिल रहा है।
मुजफ्फरनगर में दहेज लोभियों को दिया बड़ा मैसेज
शादी में वापिस की गई रकम की जानकारी देते हुए लड़की पक्ष से संजय कुमार ने बताया कि मेरा नाम संजय कुमार है। ग्राम सम्भलहेड़ा से बारात हमारे परिवार में आई हुई थी । हमने 3.50 लाख रुपए गोरे(तिलक) में दिए थे। उन्होंने वह वापस कर दिए।
चौंकाने वाला मामला: मुजफ्फरनगर में मासूम के साथ छेड़छाड़, पुलिस ने सिखाया सबक
बुड्ढाखेड़ा गांव के एक शख्स ने कहा कि इस मैसेज से गरीब आदमी भी अपनी लड़की की शादी बिना दहेज के बोझ तले कर सकता है।