 हिंदी
                            हिंदी
                             
                        मुज़फ्फरनगर के जाट इंटर कॉलेज में उस वक्त हंगामा मच गया जब राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के कार्यक्रम के बाद राष्ट्रीय लोकदल नेताओं और शिक्षकों में धक्का-मुक्की हो गई। शिक्षकों ने RLD नेताओं पर मंत्री को गाली देने का आरोप लगाया।
 
                                            RLD नेताओं और शिक्षकों में भिड़ंत
Muzaffarnagar: सर्कुलर रोड स्थित जाट इंटर कॉलेज में शुक्रवार को एक कार्यक्रम के बाद राष्ट्रीय लोकदल (RLD) नेताओं और कॉलेज शिक्षकों के बीच तीखी नोकझोंक और धक्का-मुक्की हो गई। इस दौरान शिक्षकों ने आरोप लगाया कि RLD नेताओं ने राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल का नाम लेकर गाली-गलौज की और जबरदस्ती व्यवहार किया।
जानकारी के मुताबिक, कॉलेज में आयोजित एक शैक्षणिक कार्यक्रम में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जब मंत्री कॉलेज से रवाना होने लगे, तो उनके वाहन को कॉलेज गेट से निकालने में समस्या आई, क्योंकि गेट के बाहर RLD नेताओं की गाड़ी खड़ी थी।
कॉलेज प्रशासन की ओर से कई बार गाड़ी हटाने का अनुरोध किया गया, लेकिन गाड़ी मालिक मौके पर नहीं पहुंचे। चौधरी छोटू राम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य योगेंद्र सिंह मलिक ने बताया कि जब कई बार अनुरोध करने के बाद भी RLD नेताओं ने गाड़ी नहीं हटाई, तब उन्होंने मंत्री के नाम से बात रखी। इस पर RLD नेताओं ने मंत्री कपिल देव अग्रवाल का नाम लेकर अपशब्दों का प्रयोग किया और धक्का-मुक्की करने लगे।
मुज़फ्फरनगर के जाट इंटर कॉलेज में RLD नेताओं और शिक्षकों में जमकर हंगामा! मंत्री कपिल देव अग्रवाल के नाम पर अभद्रता के आरोप, वीडियो हुआ वायरल।#Muzaffarnagar #RLD #JatCollege #UPNews #ViralVideo pic.twitter.com/QCQuZARPLP
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) October 31, 2025
मामले में गाड़ी मालिक और राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश सचिव एडवोकेट अशोक बालियान ने अपने ऊपर लगे आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया है। उन्होंने बताया कि उनकी गाड़ी कॉलेज गेट के बाहर खड़ी थी और उस समय ड्राइवर चाय पीने गया हुआ था।
अशोक बालियान ने कहा, “ड्राइवर को फोन किया गया तो वह तुरंत पहुंच गया और गाड़ी हटा दी गई। इसके बाद कुछ कहासुनी जरूर हुई, लेकिन किसी को गाली नहीं दी गई। यह सब गलतफहमी है।”
वहीं राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने मामले को मीडिया के सामने राजनीतिक रंग देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सभी लोग एक-दूसरे को जानते हैं और यह विवाद जानबूझकर बढ़ाया गया है।
वह आगे कहते हैं, “हम सब भाई हैं, किसी को गाली देने या अपमानित करने का सवाल ही नहीं उठता। कुछ लोगों ने वीडियो के बहाने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है।”
हालांकि, कॉलेज परिसर में मौजूद छात्रों और कर्मचारियों के मुताबिक, मौके की वीडियो फुटेज इस पूरे घटनाक्रम को साफ़ तौर पर दिखा रही है। वीडियो में शिक्षकों और RLD कार्यकर्ताओं के बीच तेज बहस, धक्का-मुक्की और अपशब्दों के इस्तेमाल की झलक साफ दिखाई दे रही है।
 
मंत्री के नाम पर बिगड़े हालात
फिलहाल पुलिस ने इस मामले पर कोई औपचारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, कॉलेज प्रशासन ने घटना की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है।
मुज़फ्फरनगर में एसटीएफ की बड़ी कामयाबी, पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में एक और आरोपी अरेस्ट
इस घटना के बाद मुज़फ्फरनगर की सियासत में हलचल बढ़ गई है। बीजेपी समर्थक इसे मंत्री कपिल देव अग्रवाल का अपमान बता रहे हैं, वहीं RLD खेमे ने इसे अनावश्यक विवाद करार दिया है। सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे पर बहस जारी है, जहां दोनों पक्ष अपने-अपने समर्थन में वीडियो क्लिप साझा कर रहे हैं।
कॉलेज शिक्षकों ने घटना की निंदा करते हुए जांच की मांग की है। वहीं, जिला प्रशासन ने मामले की जानकारी लेकर फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि अगर वीडियो में अभद्रता की पुष्टि होती है, तो संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जा सकती है।
