चरथावल में पुलिस का बड़ा एक्शन, पशु चोरी की बढ़ती घटना पर लगाम लगाने के लिए चलाया रात्रि कॉम्बिंग अभियान, कुछ ही घंटों में आरोपी गिरफ्तार।

मुजफ्फरनगर में पशु चोरों पर पुलिस का शिकंजा
Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में पशु चोरी की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए चरथावल पुलिस ने बड़ी और त्वरित कार्यवाही को अंजाम दिया। वरिष्ठ पुलिस संजय वर्मा के निर्देशन एंव सीओ सदर डॉ़ रविशंकर के पर्यवेक्षण में चरथावल पुलिस ने कुछ ही घंटो में भैंस चोरी की वारदात का सफल खुलासा कर दिया।
चरथावल थाना क्षेत्र प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण दहिया के नेतृत्व में दधेडू चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र व उनकी टीम ने रात्रि में कॉम्बिंग अभियान चलाया, इसी दौरान कुछ घंटों बाद ही थाना क्षेत्र के ग्राम सैद नगला में सक्रिय पशु चोरों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई।
Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, जानिये पूरा अपडेट
पुलिस ने बताया कि अभियान के दौरान जब बदमाशों ने खुद को घिरता पाया तब फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी और आत्मरक्षात्मक कार्रवाई के दौरान इनाम पुत्र शरीफ, जो जनपद मुजफ्परनगर में थाना क्षेत्र मंसूरपुर के ग्राम सिंधावली का रहने वाला है वह गोली लगने से घायल हो गया। घायल अभियुक्त को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जिसके बाद उसे पुलिस हिरासत में ले लिया गया।
कुछ घंटों में भैंस चोरी का खुलासा
कॉम्बिंग अभियान के दौरान पुलिस ने एक अन्य आरोपी शाहनूर पुत्र रज्जाउल्ला, निवासी चूड़ियाला थाना मीरापुर, हाल निवासी न्याजूपुरा थाना कोतवाली नगर, जनपद मुजफ्फरनगर को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दोनों अभियुक्तों से पूछताछ कर पशु चोरी से जुड़े अन्य मामलों की जानकारी जुटाने में लगी है।
इस त्वरित कार्रवाई से न केवल पशु चोरी की घटना का खुलासा हुआ, बल्कि क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश भी गया है। ग्रामीणों ने पुलिस की सक्रियता और तत्परता की सराहना की है।
मुजफ्फरनगर बार काउंसिल चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज, शाहनवाज राणा ने वकीलों से मांगा समर्थन
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जनपद में पशु चोरी और अन्य संगठित अपराधों के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।