

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक के बाद एक हत्या की खबर सामने आ रही है, दिनदहाड़े युवक की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
जौनपुर: जिले में आपराधिक घटनाओं की बाढ़ सी आ गई है। अभी एक हत्या की दर्दनाक खबर से लोग उबरे भी नहीं थे कि आज बुधवार को एक और सनसनीखेज वारदात ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जमालपुर से समाधगंज बाजार के बीच कुरनी पंचायत भवन के सामने बाइक सवार एक युवक की अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी। युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मृतक की पहचान अनुज यादव (उम्र लगभग 28 वर्ष), पुत्र भोला यादव, निवासी जमालपुर के रूप में हुई है। परिजनों के ने बताया कि, अनुज परीक्षा देने जौनपुर जा रहा था उसी बीच जैसे ही वह कुरनी पंचायत भवन के सामने पहुंचा, पहले से घात लगाए बदमाशों ने उसकी बाइक रोककर धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में अनुज की गर्दन और सिर पर गंभीर चोटें आईं, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने जब सड़क किनारे खून से लथपथ युवक को देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मछलीशहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
जनपद जौनपुर में अपराध का ग्राफ लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है और अब हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं कि दिनदहाड़े चाकू से गोदकर हत्या की वारदातें हो रही हैं।
स्थानीय लोगों ने शव देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर सिकरारा थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। हत्या की खबर जब मृतक के परिजनों तक पहुँची तो परिवार में कोहराम मच गया। माता-पिता व अन्य परिजन बदहवासी की हालत में घटनास्थल पर पहुंचे और रो-रोकर बेसुध हो गए।
घटना स्थल पर लोगों से पूछताछ करती पुलिस
जनपद में आपराधिक वारदातों की संख्या में लगातार इजाफा देखा जा रहा है, कुछ ही दिनों पहले जिले में एक और हत्या की घटना सामने आई थी। अब अनुज यादव की हत्या ने एक बार फिर से पुलिस और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि क्षेत्र में गश्त और निगरानी बेहद कम है, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हो चुके हैं। न तो अपराधियों को पुलिस का डर है और न ही कानून का भय।
पुलिस का कहना है कि घटना की गहराई से जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है। एसपी ग्रामीण ने इस हत्याकांड को गंभीरता से लेते हुए कहा कि हत्यारों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
परिजनों ने अनुज की हत्या के पीछे साजिश की आशंका जताई है। उनका कहना है कि अनुज की हत्या पड़ोसी के एक युवक मनोज यादव ने करवाई है, हालांकि पुलिस मामले की जंच कर रही है। परिजनों ने प्रशासन से न्याय और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।
जनपद में लगातार हो रही हत्याओं से लोग डरे हुए हैं और सरकार से सख्त कानून व्यवस्था लागू करने की माँग कर रहे हैं। अब सवाल ये है कि जौनपुर में इस बढ़ते अपराध का जिम्मेदार कौन है? और क्या प्रशासन इन अपराधियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई कर सकेगा, या फिर ऐसे ही निर्दोष लोग चाकुओं के शिकार होते रहेंगे?