Murder in Gorakhpur: सिपाही का खौफनाक रूप, अपनी ही पत्नी के साथ…, गोरखपुर से दिल दहला देने वाली घटना

शहर के शाहपुर थाना क्षेत्र स्थित पुलिस आवासीय परिसर उस वक्त सन्नाटे में डूब गया, जब 112 कैंट थाने में तैनात सिपाही आशीष राय की पत्नी साधना राय ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 26 June 2025, 5:49 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: शहर के शाहपुर थाना क्षेत्र स्थित पुलिस आवासीय परिसर उस वक्त सन्नाटे में डूब गया, जब 112 कैंट थाने में तैनात सिपाही आशीष राय की पत्नी साधना राय ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली। मूल रूप से मऊ जनपद निवासी साधना राय की मौत ने न केवल पुलिस महकमे बल्कि इलाके को झकझोर कर रख दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,   घटना गुरुवार सुबह की बताई जा रही है, जब साधना अपने सरकारी आवास में अकेली थी। कुछ देर तक घर का दरवाजा नहीं खुलने पर पड़ोसियों को शंका हुई और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा, तो अंदर का नजारा स्तब्ध कर देने वाला था। साधना राय का शव फंदे से लटकता मिला।

डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट अनुसार सूचना मिलते ही मौके पर शाहपुर पुलिस के साथ-साथ उच्चाधिकारी भी पहुंच गए और जांच शुरू की गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सिपाही आशीष राय को जैसे ही पत्नी की मौत की खबर मिली, वह पूरी तरह टूट गए। बताया जा रहा है कि साधना मानसिक रूप से तनाव में थी, हालांकि आत्महत्या के पीछे की असल वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सुसाइड नोट की तलाश की जा रही है और साधना के मोबाइल व सोशल मीडिया अकाउंट की भी जांच की जा रही है। उधर, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वे इसे आत्महत्या नहीं, बल्कि किसी साजिश की आशंका भी जता रहे हैं।

इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि पुलिसकर्मियों के परिवारों पर कामकाजी तनाव और सामाजिक दबाव का कितना असर पड़ता है। शाहपुर थाने के आवासीय परिसर में हुई इस घटना से पूरा महकमा स्तब्ध है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।

सीओ गोरखनाथ रवि कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार की दोपहर में सूचना मिली कि अकोलवा चौराहे पर एक महिला ने आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंची शाहपुर पुलिस ने देखा कि एक महिला दरवाजे के पर्दे को फाड़कर बनाए गए फंदे से पंखे से लटक रही है। शव की पहचान साधना राय (उम्र लगभग 32 वर्ष) के रूप में हुई है।

Location : 

Published :