नगर पालिका परिषद की बैठक सम्पन्न! त्यौहारों पर सफाई, रोशनी और पेयजल की होगी बेहतर व्यवस्था

महराजगंज नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में त्यौहारों पर सफाई, रोशनी और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था को लेकर अहम निर्णय लिए गए। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संकल्प पत्र “विकसित उत्तर प्रदेश 2047” अंगीकृत किया गया। जानिए पूरी खबर

Maharjaganj: महराजगंज नगर पालिका परिषद महराजगंज की बोर्ड बैठक सोमवार को पूर्व निर्धारित एजेंडे के अनुसार सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष डॉ. पुष्पलता मंगल ने की। कार्यवाही की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई। इसके बाद प्रधान लिपिक बैकुण्ठनाथ यादव ने अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार की उपस्थिति में पिछली बैठक की कार्यवाही पढ़कर सुनाई, जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया।

बैठक में त्यौहारों को देखते हुए नगर क्षेत्र में साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और शुद्ध पेयजल की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया। बोर्ड ने तय किया कि दीपावली, दुर्गा पूजा और आगामी पर्वों पर नगर की सभी प्रमुख सड़कों, चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर समय से सफाई हो, साथ ही पर्याप्त प्रकाश और पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भेजा गया “संकल्प पत्र – विकसित उत्तर प्रदेश वर्ष 2047 : समृद्धि का शताब्दी वर्ष” सभी सदस्यों को पढ़कर सुनाया गया। बोर्ड ने इस संकल्प पत्र को अंगीकृत करते हुए नगर के विकास में सक्रिय सहयोग का संकल्प लिया।

वार्ड संख्या-14 के सभासद अमितेश कुमार गुप्ता ने प्रस्ताव रखा कि सभी वार्डों में समान रूप से स्ट्रीट लाइट लगाई जाए ताकि किसी क्षेत्र में अंधेरा न रहे। इस प्रस्ताव का स्वागत करते हुए अधिकांश सभासदों ने इसे जनहित में सराहा।

बैठक में विभिन्न सभासदों ने नगर की समस्याओं और उनके समाधान को लेकर अपने सुझाव रखे। सभासदों ने कहा कि त्यौहारों के समय सफाई और पेयजल की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी, इस पर नगर पालिका प्रशासन को विशेष ध्यान देना होगा।

इस दौरान सभासदगण – दीपक, सुराती देवी, ब्रजकिशोर सिंह, जितेन्द्र कुमार, गोरखनाथ पासवान, महेन्द्र गुप्ता, ऋषिकेश पटेल, अजय कुमार गुप्ता, रीनू, दुर्गावती, अमितेश कुमार, बृजेन्द्र पटेल, संगीता, सदरे आलम, राणा पटेल, लालजी गुप्ता, सिद्धार्थनाथ शुक्ल उपस्थित रहे। साथ ही प्रधान लिपिक बैकुण्ठनाथ यादव और नपाप महराजगंज के अन्य कर्मचारीगण भी मौजूद रहे।

बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई और सभी सदस्यों ने नगर की बेहतरी के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 29 September 2025, 6:43 PM IST