Moradabad News: धड़ सीढ़ियों के नीचे.. गर्दन नदी में, पत्नी का किया ये हाल, पति की खौफनाक कहानी सुन कांप जाएगी रूह

मुरादाबाद में एक महिला की उसके पति ने गर्दन काट कर हत्या कर दी हत्या करने के बाद पति ने पत्नी का सर गागन नदी में फेंक दिया

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 13 May 2025, 4:05 PM IST
google-preferred

मुरादाबाद :  मुरादाबाद में एक महिला की उसके पति ने गर्दन काट कर हत्या कर दी हत्या करने के बाद पति ने पत्नी का सर गागन नदी में फेंक दिया और धड़ घर में सीढ़ियों के नीचे गड्डा खोदकर दबा दिया पति 12 मई से पुलिस को गुमराह कर पुलिस के साथ पत्नी कि खोज करता रहा पुलिस की सख्ती की पूछताछ के बाद पति ने पत्नी की हत्या की बात काबुली। मृतका का यह दूसरा पति था पत्नी के नाम मकान बेचने के लिए दबाब बना रहा था।

क्या है पूरा मामला

मुरादाबाद जनपद के भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव चूहा नगला निवासी तबस्सुम की शादी 2004 में आसिफ से हुई थी। आसिफ से तबस्सुम से इल्मा, अरशद, बिलाल, फातमा, आशिक रजा 5 बच्चे है. तीन साल पहले बीमारी के चलते आसिफ की मौत हो गयी थी. मृतका तबस्सुम की दूसरी शादी एक साल पहले मैनाठेर के डूंगरपुर केरहने वाले शाने आलम ऊर्फ रेहान से हुई थी वह ट्रक चालक है और शराब पीने का आदि है तबस्सुम के पहले पति आसिफ ने मझोला थाना क्षेत्र की टीपी नगर चौकी स्थित जन्नत बाग में एक मकान लेकर दिया था मृतका पहले पति की मौत के बाद से दूसरे पति और अपने 5 बच्चों के साथ इसी मकान में रहती थी बीती ईद के बाद मृतका को शाने आलम उसके मायके से बुलाकर लेकर आया था।

 शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम

12 अप्रैल से तबस्सुम के परिजनों को पता चला की तबस्सुम घर से लापता है जिसकी गुमशुदगी 18 अप्रैल को मझोला थाने में दर्ज करायी गयी जिसके बाद से पुलिस लगतार मृतका की तलाश कर रही थी शाने आलम भी पुलिस के साथ मिलकर तबस्सुम की तलाश कर रहा था तबस्सुम के पिता शहादत ने बताया की शाने आलम तबस्सुम को शराब पीकर मारता पीटता है और मकान बेचने का दबाब बना रहा था. जिसके बाद पुलिस ने शाने आलम से सख्ती के साथ पूछताछ की तो पूछताछ में जो उसने खुलासा किया तो सबके पैरो तले जमीन निकल गयी. शाने आलम ने बताया की खुरपे ने पत्नी की गर्दन काट कर गागन नदी में फेंक दी है और शव घर के अंदर ही सीढ़ियों के नीचे गड्डा खोदकर दबा दिया है पुलिस तुरंत शाने आलम को लेकर मकान पर पहुंची और उसकी निशांदेही पर गड्डा खोदकर शव को बाहर निकाला गागन नदी पर पहुंचकर फॉरेनसिक टीम ने मृतका का सर भी बरामद कर लिया है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

गुमशुदगी की तहरीर

एसपी सिटी रणविजय ने बताया की 18 अप्रैल को मृतका तबस्सुम की मां पूनम ने गुमशुदगी की तहरीर दी थी। उसके बाद से पुलिस लगातार तबस्सुम की तालश कर रही थी। मृतका का पति शाने आलम लगातार मृतका की तालश में मद्द्त नहीं कर रहा था। मृतका के परिजनों ने भी कुछ जानकारी दी जिसके बाद उससे सख्ती से पूछताछ की गयी। उसने बताया की तबस्सुम का सर काट कर उसकी हत्या कर दी है व उसका धड़ घर के अंदर सीढ़ियों के नीचे गड्ढा खोदकर दबा दिया है। मृतका का सर व धड़ पुलिस ने बरामद कर लिया है. मकान बेचने को लेकर इसने अपनी पत्नी की हत्या करी।

 

Location : 

Published :