

महराजगंज के सदर कोतवाली क्षेत्र से लापता हुई एक किशोरी को पुलिस ने गाजियाबाद से सकुशल बरामद कर लिया है। मामले में चार संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया है। परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस ने खुफिया तंत्र की मदद से यह सफलता हासिल की।
थाना महराजगंज
महराजगंज: सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से लापता हुई लड़की को पुलिस ने गाजियाबाद से सकुशल बरामद कर लिया है। इस दौरान चार लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लेकर देर रात महराजगंज लाई। पुलिस अब पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कुछ दिन पहले गांव की एक लड़की अचानक लापता हो गई थी। परिजनों ने अपने स्तर से काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। थक-हारकर उन्होंने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। मामला दर्ज होते ही पुलिस ने जांच शुरू की और खुफिया तंत्र को भी सक्रिय किया।
गोरखपुर में रिश्ते तार-तार: भाभी ने छिपकर ननद का नहाते हुए बनाया Video, सोशल मीडिया पर किया वायरल
पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि लड़की गाजियाबाद में है। सूचना के आधार पर महराजगंज पुलिस ने दबिश देकर लड़की को सकुशल बरामद कर लिया। इस दौरान पुलिस ने चार युवकों को भी मौके से हिरासत में लिया, जिन पर लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने का संदेह है। देर रात पुलिस लड़की और चारों संदिग्धों को लेकर महराजगंज लौट आई।
Gorakhpur News: पहले दीवार में ड्रिल मशीन से किया, फिर उड़ा ले गए लाखों की संपत्ति, पढ़ें पूरी खबर
सदर कोतवाल निर्भय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बरामद लड़की का न्यायालय में धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराया जाएगा, ताकि मामले की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा सके। वहीं हिरासत में लिए गए चारों युवकों से गहन पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद ही इस घटना की असलियत सामने आएगी। महराजगंज पुलिस की इस सफलता को लेकर स्थानीय लोगों में राहत की भावना है। परिजन भी बेटी की सकुशल वापसी से संतुष्ट हैं और अब उन्हें न्याय मिलने की उम्मीद है।
इसके साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि लड़की अपहरण का शिकार हुई थी या स्वेच्छा से गाजियाबाद गई थी। साथ ही, हिरासत में लिए गए युवकों की पृष्ठभूमि, कॉल डिटेल और मोबाइल लोकेशन को भी खंगाला जा रहा है।