

सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र में आपसी रंजिश को लेकर एक युवक तलवार लहराते हुए भाजपा नेता के घर में घुस गया। आरोपी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
तलवार लेकर पहुंचा युवक
Sonbhadra: जिले के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नई बस्ती मोहल्ले में शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक तलवार लेकर भाजपा नेता और पूर्व सभासद के घर में घुस गया। आरोपी ने घर के बाहर और अंदर तलवार लहराई, जिससे परिवार के सदस्य दहशत में आ गए। यह पूरी घटना किसी ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। डरे-सहमे भाजपा नेता और उनके परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से तलवार को भी बरामद किया।
पूरी घटना बताते पीड़ित भाजपा नेता
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह पूरा मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा है। आरोपी युवक पहले से ही पीड़ित से किसी बात को लेकर रंजिश रखता था और शनिवार को उसने हमला करने की योजना बनाई थी। आरोपी ने न केवल घर में घुसने की कोशिश की, बल्कि तलवार लहराकर पूरे परिवार को डराने की कोशिश की।
पीड़ित भाजपा नेता और पूर्व सभासद ने बताया कि वह और उनका परिवार इस घटना से बेहद डरे हुए हैं। उन्होंने कहा, 'हमारे छोटे-छोटे बच्चे हैं। अगर पुलिस समय पर नहीं आती, तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी। आरोपी की मानसिकता बेहद खतरनाक है और वह जान से मारने की नीयत से आया था।'
वीडियो के वायरल होते ही यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर रोष है और लोगों ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इलाके में कानून-व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं कि आखिर एक युवक इतनी आसानी से हथियार लेकर कैसे खुलेआम घूम सकता है।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं इस हमले के पीछे कोई और साजिश तो नहीं थी। इस घटना के बाद से नई बस्ती इलाके में दहशत का माहौल है।