मीरजापुर पुलिस ने कसा शिकंजा, 16 अपरोधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट

उत्तर प्रदेश में जहां एक तरफ अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, वहीं पुलिस भी अपराधियों पर लगातार शिकंजा कस रही हैं। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नए वर्ष में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी और पशु वध में संलिप्त दो संगठित गिरोहों के 16 आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 3 January 2026, 6:12 PM IST
google-preferred

Mirzapur: उत्तर प्रदेश में जहां एक तरफ अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, वहीं पुलिस भी अपराधियों पर लगातार शिकंजा कस रही हैं।

अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नए वर्ष में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी और पशु वध में संलिप्त दो संगठित गिरोहों के 16 आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने दोनों गैंग को चिह्नित कर उनके आपराधिक रिकॉर्ड के आधार पर यह कार्रवाई की।

पुलिस के अनुसार, दोनों गिरोह लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय थे और सुनियोजित तरीके से चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के साथ ही पशु वध जैसे संगीन अपराधों में लिप्त थे। इनके विरुद्ध पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिससे क्षेत्र की कानून-व्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ रहा था।

थानाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि चोरी गिरोह के जावेद,समीर खान, इंद्रजीत पाल, शुभम् यादव निवासीगण पट्टीकलाकटरा के विशाल व श्रीरामपुर के रोशन के खिलाफ कार्यवाही की गई हैं।

वहीं पशु वध के आरोपित मनोज कुमार यादव मीरापुर, भभुआ बिहार के अशोक कुमार, चुनार बहेरी के चंद्रशेखर बिंद, वन इमलिया का जय सिंह, प्रेम, बनाफ़ल,बब्बल, बरही का रमाशंकर चौहान, अदलहाट निझरी का दिलीप व सरिया के संजय यादव के खिलाफ कार्यवाही की गई है।

थानाध्यक्ष का कहना है कि गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई इस कार्रवाई से अपराधियों की अवैध गतिविधियों और नेटवर्क पर प्रभावी रोक लगेगी। पशु बध गैंग का लीडर मनोज व चोरी गैंग का लीडर जावेद हैं।

Location : 
  • Mirzapur

Published : 
  • 3 January 2026, 6:12 PM IST

Advertisement
Advertisement