Meerut Drum Murder Case: 3 मार्च की रात, सीमेंट, ड्रम और खौफनाक साजिश, कोर्ट ने अब तय किए हत्या के आरोप

मेरठ के चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड में अब कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया तेज हो गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 17 June 2025, 7:06 PM IST
google-preferred

मेरठ : मेरठ के चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड में अब कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया तेज हो गई है। जिला न्यायालय में इस सनसनीखेज मामले का ट्रायल शुरू हो चुका है। सोमवार को जिला जज की अदालत में मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी (28 वर्ष) और उसके प्रेमी साहिल पर हत्या और सबूत मिटाने के गंभीर आरोप तय किए गए। अब इस मामले की अगली सुनवाई 23 जून को होगी।

कब हुई थी घटना?

डाइनामाइट न्य़ूज़ संवाददाता के मुताबिक,   यह दिल दहला देने वाला मामला 3 मार्च 2025 की रात का है, जब मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद दोनों ने सौरभ के शव के टुकड़े किए और एक नीले रंग के ड्रम में भरकर उसे सीमेंट से भर दिया। इसके बाद दोनों आरोपी घूमने निकल गए, जिससे किसी को शक न हो। पूरे शहर को हिला देने वाला यह रहस्य 18 मार्च को तब सामने आया जब पुलिस को लापता सौरभ की तलाश के दौरान उस ड्रम के जरिए हत्या का सुराग मिला।

इस हत्याकांड की जांच में पुलिस ने साक्ष्यों को बेहद सलीके से इकट्ठा कर 12 मई को 1000 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की, जिसमें हत्या का कारण प्रेम संबंध और विवाहेतर संबंधों को बताया गया है। चार्जशीट में हत्या की योजना, घटना स्थल की जानकारी, शव ठिकाने लगाने की प्रक्रिया, सीमेंट, ड्रम और दवाइयों की खरीदारी के प्रमाण समेत अन्य तकनीकी और भौतिक साक्ष्य शामिल हैं।

डीजीसी क्राइम कृष्ण कुमार चौबे ने बताया कि मामले में कुल 34 गवाह बनाए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मामले में जहां से सामान खरीदा गया, उन सभी दुकानों की पुष्टि और मालिकों के बयान भी दर्ज किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि इस जघन्य अपराध में दोनों आरोपियों को अधिकतम सजा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

ट्रायल की शुरुआत के दिन दोनों आरोपियों को कड़ी सुरक्षा में चुपचाप अदालत लाया गया, ताकि कोई हंगामा न हो। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि हत्या के समय मुस्कान गर्भवती थी, जिससे मामला और भी संवेदनशील हो गया है।

ताजनगरी में फौजी के घर हुई चारी का पुलिस ने किया खुलासा, चोर ऐसे चढ़ा हत्थे

Location : 
  • Meerut

Published : 
  • 17 June 2025, 7:06 PM IST

Related News

No related posts found.