Bulandshahr Breaking: कबाड़ गोदाम में भीषण आग, एक घंटे तक नहीं पहुंची दमकल गाड़ी, इलाके में मची अफरा-तफरी

आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास के रिहायशी इलाकों में भगदड़ मच गई। धुएं के गुबार और आग की लपटों ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 7 June 2025, 6:00 PM IST
google-preferred

बुलंदशहर: जिले के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शिकारपुर बाईपास स्थित एक कबाड़ गोदाम में शनिवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास के रिहायशी इलाकों में भगदड़ मच गई। धुएं के गुबार और आग की लपटों ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, कबाड़ गोदाम के चारों ओर घनी आबादी बसी हुई है। जैसे ही आग की लपटें तेज़ हुई। आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। कई परिवार छोटे बच्चों और बुजुर्गों को लेकर घरों से बाहर निकल आए। लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि आग लगने के करीब एक घंटे बाद तक दमकल विभाग की कोई गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची।

स्थानीय लोगों ने खुद की बचाव की कोशिश, बढ़ता रहा खतरा

दमकल की गाड़ी नहीं पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने खुद बाल्टी और पाइपों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन कबाड़ में रखे ज्वलनशील सामान के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका। चारों ओर धुआं फैल गया और दम घुटने की स्थिति पैदा हो गई।

प्रशासन पर लापरवाही का आरोप, लोगों में आक्रोश

इलाके के लोगों ने फायर ब्रिगेड और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। लोगों का कहना है कि इतनी बड़ी आग लगने के बावजूद समय पर राहत नहीं पहुंची, जिससे कई घरों को खतरा पैदा हो गया। यदि समय रहते फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच जाती तो आग पर काबू पाया जा सकता था।

कबाड़ गोदाम में थे ज्वलनशील पदार्थ, आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोदाम में प्लास्टिक, रबर, कागज और अन्य कबाड़ का बड़ा स्टॉक था। जो आग को और भी भड़काता चला गया। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि यह शॉर्ट सर्किट या लापरवाही का नतीजा हो सकता है।

प्रशासन ने जांच के आदेश दिए, नुकसान का आकलन जारी

मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं। दमकल विभाग की टीम ने बाद में मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अब यह जांच की जा रही है कि इतनी देरी क्यों हुई और गोदाम में अग्नि सुरक्षा मानकों का पालन हो रहा था या नहीं।

Location : 

Published :