

विवाहिता को मायके से घर बुलाकर ससुरालजनों ने हत्या कर दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
दहेज की मांग को लेकर विवाहिता की हत्या
मैनपुरी: जनपद के बेवर थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी फैल गई। मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
2023 में हुई थी शादी
मृतका की पहचान फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम चुनूपुर निवासी 20 वर्षीय स्वार्थी के रूप में हुई है। उसकी शादी 14 नवंबर 2023 को मैनपुरी के सैदपुर निवासी मुनीष कुमार के साथ हुई थी। शादी को अभी सात महीने ही हुए थे, लेकिन इतने कम समय में ही ससुराल वालों की दहेज लालच ने उसकी जान ले ली।
शादी के बाद से ही शुरू हो गया था उत्पीड़न
स्वार्थी की मां सरस्वती ने बताया कि शादी के कुछ ही दिन बाद से ही ससुराल वाले 10 लाख रुपये दहेज की मांग करने लगे थे। जब मांग पूरी नहीं हुई तो बेटी को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। वह अधिकतर समय मायके में ही रहती थी क्योंकि ससुराल वाले उसे पीटकर घर छोड़ जाते थे।
11 दिन पहले मायके से बुलाकर की हत्या
परिजनों का आरोप है कि ससुरालवालों ने स्वार्थी को 11 दिन पहले मायके से जबरन बुलाया था। वहां उसे लगातार पीटा गया और अंततः बुधवार शाम को उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई। जब परिजनों को सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
बहन ने बताई ससुराल पक्ष की क्रूरता
मृतका की बहन इंद्रावती ने बताया कि स्वार्थी छह भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर थी। पिता ने शादी बड़ी धूमधाम से की थी और अपनी हैसियत से बढ़कर दान-दहेज दिया था, लेकिन ससुराल वालों की लालच फिर भी नहीं रुकी। लगातार मारपीट और मानसिक उत्पीड़न ने आखिरकार उसकी जान ले ली।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने मृतका की मां की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर, मृतका के परिजनों ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है। गांव और परिवार में घटना को लेकर शोक और आक्रोश का माहौल है।