

बदायूं में युवक से झूठी पहचान छिपाकर कराई गई शादी। दुल्हन के भागने पर खुली साजिश की परतें, पुलिस ने की गिरफ्तारी।
प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स- इंटरनेट)
Badaun: जनपद के मूसाझाग थाना क्षेत्र में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक की शादी एक ऐसी युवती से कराई गई, जो असल में मुस्लिम थी, लेकिन उसे हिंदू बताकर शादी कराई गई थी। यही नहीं, शादी के महज चार दिन बाद ही वह नवविवाहिता जेवर और नगदी लेकर घर से भागने की कोशिश कर रही थी, तभी परिवार वालों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। मामला सामने आने के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।
यह पूरा मामला मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव मचलई का है। यहां के निवासी नीरज पुत्र दयाराम की शादी चार जुलाई को चंडीगढ़ की रहने वाली एक युवती से कराई गई थी। बताया जा रहा है कि इस शादी की व्यवस्था क्षेत्र की ही एक महिला द्वारा की गई थी। शुरूआत में सब कुछ सामान्य नजर आ रहा था। नीरज के घर में शादी के बाद खुशियों का माहौल था, ढोलक बज रहे थे और सभी रिश्तेदार खुशी से झूम रहे थे।
हालात तब बदले जब रविवार की रात को दुल्हन किसी से मोबाइल पर बातचीत कर रही थी। देर रात करीब 1 बजे के आसपास, वह चुपचाप घर के भीतर रखे सभी जेवरात और नकदी समेटकर बाहर निकल गई। हालांकि, परिवार के कुछ सदस्यों की नजर उस पर पड़ गई और उन्होंने उसे भागते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।
प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स- इंटरनेट)
दुल्हन को जब दोबारा घर के अंदर लाया गया और पूछताछ की गई, तो उसने खुद कबूल किया कि वह मुस्लिम है और उसका नाम भी कुछ और है। यह जानकर नीरज का परिवार स्तब्ध रह गया। तुरंत मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही मूसाझाग थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दुल्हन को हिरासत में ले लिया। साथ ही, पुलिस ने उस महिला को भी थाने बुलाया, जिसने यह शादी कराई थी। पूछताछ के दौरान पता चला कि यह महिला पहले भी इसी तरह की फर्जी शादियों का रैकेट चला चुकी है और कई लोगों को शादी के नाम पर ठग चुकी है।
पुलिस को संदेह है कि यह एक संगठित गिरोह हो सकता है, जो फर्जी पहचान और झूठी जानकारियों के आधार पर लोगों की शादियां करवा कर ठगी करता है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दुल्हन और महिला दलाल दोनों से लंबी पूछताछ की है। मूसाझाग थाना प्रभारी मान बहादुर सिंह ने बताया कि, “मामले की पूरी तरह से जांच की जा रही है। युवती के दस्तावेज और पहचान की भी पुष्टि कराई जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला धोखाधड़ी और फर्जी पहचान का प्रतीत होता है। जांच के बाद ही उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
इस घटना के सामने आने के बाद गांव मचलई में चर्चा का माहौल गरम है। एक तरफ जहां युवक का परिवार सदमे में है, वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों में गुस्सा और चिंता दोनों देखी जा रही हैं। लोगों का कहना है कि अब शादी जैसे पवित्र रिश्ते में भी धोखाधड़ी होने लगी है, जिससे सामाजिक ताना-बाना कमजोर होता जा रहा है।
हालांकि, अब यह पुलिस की जांच से यह स्पष्ट होगा कि इसके पीछे कितने और लोग शामिल हैं और कितने परिवार इस जाल में फंसे हैं। फिलहाल पुलिस दोनों महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की बात कह रही है।