जिसको ढूंढा गाजियाबाद-नोएडा की गलियों में, वह नैनीताल में गर्लफ्रेंड की बाहों में मिला, रुला देगी आपको ये स्टोरी

नैनीताल में न्यू ईयर ट्रिप के दौरान पत्नी ने पति को गर्लफ्रेंड के साथ पकड़ लिया। भागने के दौरान पति ने पत्नी को कार से कुचलने की कोशिश की। घायल महिला अब न्याय की गुहार लगा रही है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 3 January 2026, 3:20 PM IST
google-preferred

Ghaziabad: न्यू ईयर की चमक-दमक और पहाड़ों की ठंडी हवा के बीच एक पत्नी की जिंदगी सड़क पर बिखर गई। नैनीताल में जो हुआ, वह सिर्फ एक पति-पत्नी का विवाद नहीं बल्कि धोखे, हिंसा और बेबसी की खौफनाक तस्वीर है। जिस शख्स पर भरोसा था, उसी ने पत्नी को कार से कुचलने की कोशिश की। 150 मीटर तक घसीटने के बाद भी जब वह बच गई, तो यह मामला अब पूरे सिस्टम पर सवाल बनकर खड़ा है।

कौन हैं प्रीति और अभिषेक

गाजियाबाद की वेव सिटी निवासी 35 वर्षीय प्रीति शर्मा बहराइच में सरकारी टीचर हैं। उनकी शादी 11 साल पहले श्याम पार्क एक्सटेंशन के रहने वाले अभिषेक शर्मा से हुई थी, जो नोएडा की एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। दोनों का साढ़े पांच साल का एक बेटा है। प्रीति का आरोप है कि पति की सैलरी करीब एक लाख रुपए है, लेकिन घर के खर्च के लिए एक रुपया भी नहीं देता।

यमुना एक्सप्रेसवे पर 19 लोगों की मौत…लेकिन 18 दिन बाद भी एक ही सवाल, कहां है पार्वती के अवशेष

अफेयर और टॉर्चर का आरोप

प्रीति के मुताबिक करीब ढाई साल पहले पति का व्यवहार अचानक बदल गया। फोन चेक करने पर पता चला कि अभिषेक का अपने ऑफिस में काम करने वाली उससे 19 साल छोटी लड़की से अफेयर चल रहा है। विरोध करने पर मारपीट, धमकी और मानसिक प्रताड़ना शुरू हो गई। ससुराल में यह अफवाह तक फैला दी गई कि दोनों का तलाक हो चुका है।

नैनीताल तक पहुंची सच्चाई

26 दिसंबर को प्रीति छुट्टी लेकर गाजियाबाद पहुंची, लेकिन पति घर से गायब मिला। जानकारी मिली कि वह गर्लफ्रेंड के साथ नैनीताल गया है। 27 दिसंबर को प्रीति बहन और मायके वालों के साथ नैनीताल पहुंची। तीन दिन तक होटल-दर-होटल और सड़क-दर-सड़क पति की कार तलाशती रही।

बुलंदशहर में एक और ‘निर्भया कांड’, पहले मासूम से गैंगरेप, फिर दी ऐसी खौफनाक मौत; आपके रौंगटे हो जाएंगे खड़े

सड़क पर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा

29 दिसंबर को आखिरकार एक होटल के बाहर पति की कार दिखी। कार में अभिषेक और उसकी गर्लफ्रेंड बैठे थे। प्रीति को देखते ही भागने की कोशिश की गई और इसी दौरान कार से टक्कर मार दी गई। प्रीति बोनट पर आ गई और करीब 150 मीटर तक घसीटी गई। उनका हाथ टूट गया और पैर फ्रैक्चर हो गया। भीड़ जमा हो गई, लोगों ने कार का शीशा तोड़ा और पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस कार्रवाई पर सवाल

नैनीताल पुलिस ने सिर्फ काउंसलिंग कर पति को छोड़ दिया। न गिरफ्तारी हुई, न कार जब्त की गई। अब प्रीति ने गाजियाबाद के वेव सिटी थाने में पति और उसकी गर्लफ्रेंड के खिलाफ शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।

Location : 
  • Ghaziabad

Published : 
  • 3 January 2026, 3:20 PM IST

Advertisement
Advertisement