

गोरखपुर में दुष्कर्म के आरोपी को मुठभेड़ में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद अंतर्गत बेलघाट थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक सनसनीखेज कार्रवाई की है। जहां, दुष्कर्म के मामले में वांछित अभियुक्त शफीक खान उर्फ गोलू को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस ऑपरेशन में पुलिस ने न केवल अपराधी को पकड़ा, बल्कि उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा और एक खोखा कारतूस भी बरामद किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नैयर के निर्देश पर चलाए जा रहे महिला अपराधों के खिलाफ अभियान का हिस्सा थी।
कैसे हुई मुठभेड़?
दरअसल, बेलघाट थाना क्षेत्र में पंजीकृत मुकदमा संख्या 152/2025, धारा 70(1) भारतीय न्याय संहिता के तहत वांछित शफीक खान उर्फ गोलू की तलाश में पुलिस लंबे समय से जुटी थी। पुलिस अधीक्षक दक्षिणी और क्षेत्राधिकारी खजनी के मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष विकास नाथ के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने अभियान चलाया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शफीक को घेर लिया, लेकिन उसने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे दबोच लिया। मुठभेड़ के दौरान शफीक के पास से एक अवैध तमंचा और खोखा कारतूस बरामद हुआ।
कौन है शफीक खान उर्फ गोलू?
गिरफ्तार अभियुक्त शफीक खान उर्फ गोलू पुत्र अब्दुल कलाम, बेलाव उर्फ शाहपुर, थाना बेलघाट, गोरखपुर का निवासी है। उस पर दुष्कर्म जैसे संगीन अपराध का आरोप है और वह लंबे समय से पुलिस की रडार पर था।
पुलिस टीम ने दिखाई बहादुरी
इस ऑपरेशन में शामिल पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विकास नाथ, उपनिरीक्षक राधेश्याम सेहरा, कांस्टेबल विकास कुमार, विरेंद्र यादव, अनिल यादव और ओमप्रकाश सिंह शामिल थे। इस सफलता ने न केवल अपराधी को सलाखों के पीछे पहुंचाया, बल्कि क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता और साहस का परचम भी लहराया।
आगे की कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि शफीक के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, मामले की गहन जांच जारी है ताकि अन्य संभावित अपराधों का भी खुलासा हो सके। गोरखपुर पुलिस की इस कार्रवाई से जनता में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है और यह संदेश गया है कि अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो, कानून के लंबे हाथों से बच नहीं सकता। बता दें कि मुठभेड़ के बाद, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।