गोरखपुर में जीआरपी की बड़ी कार्रवाई: 15 किलो अवैध गांजा संग तीन तस्कर गिरफ्तार, टीम को मिला इनाम

अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत जीआरपी गोरखपुर पुलिस ने मंगलवार तीन अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की। पकड़े गए आरोपितों के पास से कुल 15 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ है। पढिए पूरी खबर

गोरखपुर: अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत जीआरपी गोरखपुर पुलिस ने मंगलवार तीन अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की। पकड़े गए आरोपितों के पास से कुल 15 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 2.60 लाख रुपये आंकी गई है। कार्रवाई में सफलता पाने वाली टीम को एसपी जीआरपी लक्ष्मी निवास मिश्र ने 2000 का इनाम देने की घोषणा की है।

 क्या है पूरा मामला

प्रेस वार्ता के दौरान एसपी जीआरपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जीआरपी टीम ने भाप इंजन के पास घेराबंदी की और तीन संदिग्ध युवकों को दबोचा। तलाशी के दौरान उनके बैगों से पांच-पांच किलो गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में पता चला कि तीनों अभियुक्त बिहार के पूर्वी चम्पारण जिले के रहने वाले हैं और गांजा लेकर राजस्थान जा रहे थे। इनमें से दो अभियुक्तों का पुराना आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। पुलिस उनके नेटवर्क और संपर्क सूत्रों की गहन जांच कर रही है।

एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अभिषेक कुमार मिश्र (27 वर्ष) पुत्र उपेन्द्र मिश्र निवासी सरयाखास पिपरा थाना गोविन्दगंज, धीरज कुमार पाल (22 वर्ष) पुत्र हीरा प्रसाद निवासी खरया खास पिपरा थाना गोविन्दगंज और आलोक कुमार (23 वर्ष) पुत्र हरीश ठाकुर निवासी खरया खास पिपरा थाना गोविन्दगंज, जनपद पूर्वी चम्पारण, बिहार के रूप में हुई है। तीनों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

पुराने आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले

एसपी जीआरपी ने कहा कि यह गिरोह लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी में सक्रिय था और अलग-अलग राज्यों में गांजा सप्लाई करता था। बरामद गांजा की खेप कहां से लाई गई और राजस्थान में किसे सप्लाई की जानी थी, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। इसके अलावा इनके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं।

कार्रवाई से तस्करों में खलबली

इस सफलता में जीआरपी थाना प्रभारी अनुज कुमार सिंह, उपनिरीक्षक सुनील कुमार वर्मा, उपनिरीक्षक विनोद कुमार, उपनिरीक्षक सत्यम दुबे, एएसआई दिनेश यादव, हेड कांस्टेबल आशुतोष मिश्रा, गुरु प्रसाद कनौजिया, धीरेंद्र प्रताप सिंह, पीयूष सिंह, कांस्टेबल विपिन यादव, देवेंद्र यादव और सत्यबीर सिंह की अहम भूमिका रही। जीआरपी की इस कार्रवाई से तस्करों में खलबली मच गई है। पुलिस अब इस मामले की गहन जांच कर तस्करी के बड़े नेटवर्क को ध्वस्त करने की तैयारी में जुटी है।

Navratri 2025: नवरात्रि फास्टिंग में क्या आप जरूरत से ज्यादा ले रहे हैं कैलोरी? डाइट को ऐसे बैलेंस करें

 

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 23 September 2025, 5:52 PM IST