

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद गोरखपुर राज करन नय्यर के दिशा-निर्देशों में मादक पदार्थों की बिक्री और विनिर्माण पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से लगातार अभियान चलाए जा रहे। 09 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब, 500 ग्राम यूरिया और 300 ग्राम नौसादर के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पढिए पूरी खबर
गोरखपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद गोरखपुर राज करन नय्यर के दिशा-निर्देशों में मादक पदार्थों की बिक्री और विनिर्माण पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से लगातार अभियान चलाए जा रहे । इसी के तहत उरुवा बाजार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 09 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब, 500 ग्राम यूरिया और 300 ग्राम नौसादर के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी गोला के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक उरुवा बाजार के नेतृत्व में हुई यह कार्रवाई स्थानीय पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अंजाम दी गई। टीम ने विशाल उर्फ विक्की मिश्रा, पुत्र दिनेश मिश्रा, निवासी ग्राम मिश्रौली थाना गोला को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद थाना उरुवा बाजार में मु0अ0सं0 0227/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम व 274 भा0न्या0सं0 पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
अपराधी के पकड़ में आने से क्षेत्र में सुरक्षा और कानून...
विशाल मिश्रा का आपराधिक रिकॉर्ड भी पुलिस के लिए चिंता का विषय रहा है। उनके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं, जिनमें मु0अ0सं0 371/2023 धारा 279/304a/337/338 IPC थाना खजनी और मु0अ0सं0 219/2025 धारा 309(4)/317(2) BNS थाना गोला शामिल हैं। ऐसे अपराधी के पकड़ में आने से क्षेत्र में सुरक्षा और कानून का राज मजबूत होगा।
कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कदम
पुलिस की कार्रवाई में शामिल टीम में उ0नि0 सुधीर कुमार सिंह, कां0 अग्निवेश कुमार, कां0 प्रदीप जायसवाल और कां0 शान्तनु तिवारी ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी और मादक पदार्थों के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
अपराधियों के खिलाफ सख्ती
बरामदगी में शामिल 09 लीटर अवैध कच्ची शराब, यूरिया और नौसादर से न केवल अवैध कारोबार को रोका गया बल्कि आम जनता की सुरक्षा को भी ध्यान में रखा गया। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय थाना या 112 नंबर पर दें, ताकि अपराधियों पर समय पर कार्रवाई की जा सके। गोरखपुर पुलिस ने इस गिरफ्तारी को मादक पदार्थों पर चलाए जा रहे अभियान की बड़ी सफलता करार दिया है और कहा कि आगे भी ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी।