UP Crime: मुजफ्फरनगर में लपाता छात्र? पुलिस का हाथ दो दिन बाद भी खाली, परिवार में मचा कोहराम

मुजफ्फरनगर के थाना तितावी क्षेत्र के अलीपुर कला गांव के कक्षा 9 के लापता छात्र आर्यन पुत्र आतिश (15 वर्ष) का दूसरे दिन भी सुराग नहीं लगा है लापता छात्र की सकुशल बरामदगी को लेकर परिजन और सैकड़ो ग्रामीण कलेक्ट्रेट कार्यालय पर पहुंचे जहां पर अधिकारियों से लापता छात्रा की सकुशल बरामदगी की की मांग की गई। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 23 September 2025, 8:08 PM IST
google-preferred

मुजफ्फरनगर:  उत्तर प्रदेश के  मुजफ्फरनगर के थाना तितावी क्षेत्र के अलीपुर कला गांव के कक्षा 9 के लापता छात्र आर्यन पुत्र आतिश (15 वर्ष) का दूसरे दिन भी सुराग नहीं लगा है लापता छात्र की सकुशल बरामदगी को लेकर परिजन और सैकड़ो ग्रामीण कलेक्ट्रेट कार्यालय पर पहुंचे जहां पर अधिकारियों से लापता छात्रा की सकुशल बरामदगी की की मांग की गई ।

क्या है पूरी खबर

जानकारी के मुताबिक,  आर्यन बघरा के पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 में पढ़ता है। जो रहस्यमय परिस्थितियों में स्कूल से दो दिन पहले गायब हो गया है। जिसकी जानकारी स्कूल प्रशासन द्वारा रविवार देर शाम को दी गई। जिसके बाद आर्यन की हर संभव ठिकाने पर तलाश के बावजूद दो दिन बाद भी सुराग नहीं मिला। परिवार ने पुलिस से बेटे बरामदगी की मांग की,उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल में कुछ लड़को के साथ मारपीट हुई थी जिसकी शिकायत करने पर प्रधानाचार्य द्वारा भी आर्यन को बुरी तरीक़े से पीटा गया। जिसके बाद से वो कहीं गायब हो गया, पुलिस ने तुरंत टीमें गठित कर तलाश शुरू कर दी। पीड़ित परिजनों नें जल्द बरामद करनें की मांग की है।

नवोदय विद्यालय में तो इस तरह की घटना नहीं

सपा विधायक पंकज मालिक का कहना है कि मैंने अधिकारियों से बात की है एक बच्चा दो दिन से गायब है नवोदय विद्यालय से अभी उसकी माताजी से मेरी बात हुई बच्चे की पिताजी से पूरे परिवार से जिस तरह से उन्होंने बताया कि जो मुझे उन्होंने बताया जब बच्चे के बारे में पता चला घटना किस समय की थी शाम के वक्त इनको बताया गया दूसरा जो व्यवहार कॉलेज का होना चाहिए था। नवोदय विद्यालय के जो प्रशासनिक अधिकारियों का प्रिंसिपल साहब का पूरे मैनेजमेंट का जो होना चाहिए था, वह व्यवहार ठीक नहीं था इन्होंने बताया कि जबरदस्ती वीडियो दिखाई मेरी समझ में नहीं आ रहा कि उनका क्या स्वार्थ था और मैं जिम्मेदार अधिकारियों से बात की है, जिलाधिकारी महोदय से बात की है एडिशनल एसपी से बात की है सबसे मेरी बात हुई है सब ने आश्वासन दिया है सीओ मौके पर है कि हम बच्चे को बरामद करने का पूरा प्रयास करेंगे पूरी ताकत लगयेंगे मैं यही कहा है कि बच्चे का मामला है और विद्यालय कैंपस से बच्चा गया है तो पूरी जांच इसकी होनी चाहिए विद्यालय में जो डाउटफुल लगे उसके खिलाफ जांच हो और कहीं ना कहीं मुज़फ्फरनगर को भी कलंकित करने की भी बात है कभी नवोदय विद्यालय में तो इस तरह की घटना नहीं हुई अब पता नहीं यह आज घटना कैसे हुई इसकी जांच होनी चाहिए यही बात मैंने अधिकारियों को की है अब मैं बराबर अधिकारियों के संपर्क में हूं इन लोगों के संपर्क में हूं किसी भी तरीके से बच्चा बरामद होना चाहिए

पिता का कहना...

मेरा नाम आतिश है हमारा बच्चा नाइंथ क्लास में था बघरा स्कूल में पढ़ता था नवोदय विद्यालय में पैसों की वजह से मेरे बच्चे के साथ मार पिटाई की यह घटना हुई प्रिंसिपल साहब ने भी मार पिटाई की और फिर 6:30 मेरे पास कॉल आई कि तुम्हारा बच्चा यहां स्कूल में नहीं है फिर वह हमें नहीं मिला फिर मैं वहां स्कूल में गया जिस लड़के के साथ झगड़ा हुआ था उसको तो घर छोड़ आए थे हमारे बच्चे को घर नहीं छोड़ा
इन लोगों ने जिस लड़के के साथ झगड़ा हुआ उसको तो घर भिजवा दिया और मेरे बच्चे को घर नहीं भिजवाया मुझे यह बोल दिया कि वो लापता है इसमें या तो प्रिंसिपल की चाल है या लड़के की इन दोनों को ही पता है कहां है,स्कूल के लोग कुछ नहीं कह रहे ना कोई कार्यवाही कर रहे हैं मेरे बेटे का नाम आर्यन कुमार है 16 साल की उम्र है उसकी जिस लड़के के साथ झगड़ा हुआ उसका नाम आकाश है वह भी 9th में ही पड़ता है मुझे मेरा बेटा चाहिए और आज ही चाहिए

जल्द से जल्द लड़के को सकुशल बरामद

एसपी देहात आदित्य बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना तितावी पर यह सूचना प्राप्त हुई थी कि गांव थाना तितावी क्षेत्रान्तर्गत जो जवाहर नवोदय विद्यालय है वहां से एक 9th क्लास का छात्र चला गया है इसके संबंध में तत्काल थाना तितावी पर अभियोग पंजीकृत किया गया और लड़के को ढूंढने में तलाश के संबंध में थाना तितावी की सर्कल बुढाना की सर्विलांस की एसओजी की विभिन्न टीम में गठित कर दी गई है विभिन्न ठिकानों पर उसकी तलाश कर रहे हैं हम लोग प्रतिबध्द हैं कि जल्दी से जल्दी लड़के को सकुशल बरामद किया जाएगा इसमें कुछ सीसीटीवी फुटेज भी आई हैं जो उसी की क्लास का नाइंथ क्लास का छात्र है उसी का क्लासमेट है उसके साथ उसका कुछ झगड़ा भी हुआ था मारपीट भी हुई थी जिसके बाद वह लड़का चला गया था इसमें हर एंगल से डिटेल में जांच की जा रही है हर एंगल से इसमें जांच चल रही है जल्द से जल्द हम प्रयासरत हैं कि जल्द से जल्द लड़के को सकुशल बरामद किया जाए

Location : 
  • Muzaffarnagar

Published : 
  • 23 September 2025, 8:08 PM IST