

नवरात्रि, दुर्गापूजा और दशहरा जैसे बड़े पर्वों को शांतिपूर्ण व सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने के लिए गोरखपुर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम शुरू कर दिए हैं। पढिए पूरी खबर
गोरखपुर: नवरात्रि, दुर्गापूजा और दशहरा जैसे बड़े पर्वों को शांतिपूर्ण व सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने के लिए गोरखपुर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम शुरू कर दिए हैं। मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर ने पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागी के साथ मिलकर शहर के संवेदनशील इलाकों का पैदल निरीक्षण किया। खासतौर से राजघाट और कोतवाली थाना क्षेत्र के भीड़-भाड़ वाले बाजारों, जुलूस मार्गों और विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्थाओं की तैयारी को परखा गया।
अधिकारियों और पुलिस बल को निर्देश
जानकारी के मुताबिक, पैदल गश्त के दौरान एसएसपी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों और पुलिस बल को निर्देश दिए कि त्योहारों के समय किसी भी प्रकार की चूक की गुंजाइश न रहे। उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा और दशहरा पर भारी भीड़ उमड़ती है, ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन पर विशेष ध्यान देना होगा। इस दौरान उन्होंने संवेदनशील स्थलों पर तैनात पुलिसकर्मियों से बातचीत की और उन्हें जनता के साथ संयम और सौहार्दपूर्ण व्यवहार बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।
बाजार क्षेत्र में लगाए गए बैरिकेडिंग
निरीक्षण के समय क्षेत्राधिकारी कोतवाली, थानाध्यक्ष राजघाट सदानन्द सिन्हा मय फोर्स तथा थाना प्रभारी कोतवाली भी अपने दल-बल के साथ मौजूद रहे। अधिकारियों ने दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन मार्ग, जुलूस के दौरान निकलने वाले जंक्शनों और बाजार क्षेत्र में लगाए गए बैरिकेडिंग को भी देखा। साथ ही उन्होंने बिजली विभाग और नगर निगम के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने पर बल दिया, ताकि जुलूस के समय कहीं अव्यवस्था या अवरोध न पैदा हो।
अफवाहों को फैलने से पहले ही रोक दिया
एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को खासतौर से भीड़ नियंत्रण और ट्रैफिक प्रबंधन की जिम्मेदारी गंभीरता से निभाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई की जाए और अफवाहों को फैलने से पहले ही रोक दिया जाए।
गोरखपुर पुलिस प्रशासन ने त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा घेरा और मजबूत कर दिया है। इसके तहत थाना स्तर पर चौकसी बढ़ाई गई है, संवेदनशील मोहल्लों में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती होगी और ड्रोन कैमरों व सीसीटीवी की मदद से निगरानी की जाएगी। पुलिस का कहना है कि सुरक्षा के कड़े इंतज़ामों और प्रशासनिक सतर्कता से इस बार भी दुर्गापूजा और दशहरा का पर्व गोरखपुर में उल्लास और शांति के साथ संपन्न होगा।