अलीगढ़ में ADA का बड़ा कदम: फ्लैट खाली करने के दिए निर्देश, जानें क्यों लिया ये फैसला

काशीराम आवास में ADA की टीम ने बिना स्वीकृति के रह रहे 72 परिवारों को फ्लैट खाली करने के निर्देश दिए। परिवारों ने आरोप लगाया कि उन्हें फ्लैट खाली करने की कोई सूचना नहीं दी गई और कार्रवाई असंवेदनशील थी। डीएम ने जांच का आश्वासन दिया है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 1 November 2025, 3:32 PM IST
google-preferred

Aligarh: अलीगढ़ में अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (ADA) ने सरसौल क्षेत्र के काशीराम आवास योजना में बिना स्वीकृति के रह रहे परिवारों को फ्लैट खाली करने का निर्देश दिया है। ADA की टीम ने 72 परिवारों के लोगों को उनके फ्लैट से बाहर निकालकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। यह कार्रवाई तब हुई जब इन परिवारों ने बिना अधिकार के काशीराम आवास के फ्लैटों में रह रहे थे।

परिवारों ने ADA की टीम पर गंभीर आरोप लगाए

लेकिन इस कार्रवाई के बाद काशीराम आवास में रह रहे परिवारों ने ADA की टीम पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उन्हें फ्लैट खाली करने के लिए कोई सूचना नहीं दी गई थी और न ही उन्हें इससे पहले कोई नोटिस दिया गया। परिवारों का आरोप है कि ADA की टीम ने बिना किसी सहानुभूति के उन्हें फ्लैटों से बाहर किया, जबकि फ्लैटों में रह रहे लोगों का कहना है कि कुछ परिवारों के पास बीमार और वृद्ध सदस्य भी थे।

अलीगढ़ में फायरिंग से दहशत, प्रॉपर्टी डीलर पर चली गोलियां; क्षेत्र में मचा हड़कंप

फ्लैट में एक शव पड़ा था

कभी-कभी ऐसी घटनाएं और आरोप प्रशासन की संवेदनहीनता को उजागर करते हैं। एक परिवार का आरोप था कि एक फ्लैट में एक शव पड़ा हुआ था, लेकिन ADA की टीम ने किसी प्रकार की संवेदना न दिखाते हुए उसे भी बिना रुके बाहर कर दिया। इस घटना ने परिवारों के बीच ADA की कार्रवाई को लेकर और भी गुस्सा उत्पन्न कर दिया। परिवारों का कहना है कि प्रशासन का यह तरीका पूरी तरह से असंवेदनशील था और उनके अधिकारों की अनदेखी की गई।

ADA के खिलाफ परिवारों में बढ़ा आक्रोश

यह घटना काशीराम आवास के 72 परिवारों के लिए किसी हादसे से कम नहीं थी। फ्लैटों से बाहर निकालने के बाद परिवारों ने ADA की टीम के खिलाफ विरोध जताया और प्रशासन से न्याय की मांग की। परिवारों ने डीएम से शिकायत करते हुए कहा कि ADA ने किसी प्रकार की जानकारी दिए बिना उन्हें बाहर निकाल दिया और उनके रहने का कोई वैध कारण भी नहीं सुना।

Aligarh Crime: अलीगढ़ में मात्र 20 रुपए के लिए इंसान बना हैवान, कर डाली ऐसी हरकत

डीएम ने दिया जांच का आश्वासन

अलीगढ़ के जिलाधिकारी (DM) ने इस घटना पर प्रतिक्रिया दी और परिवारों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। डीएम ने कहा कि वह इस मामले की पूरी तरह से जांच कराएंगे और यदि किसी तरह की लापरवाही या गलत तरीके से कार्रवाई की गई है, तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Aligarh

Published : 
  • 1 November 2025, 3:32 PM IST