गोरखपुर में अनैतिक व्यापार और यौन शोषण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, तीन गिरफ्तार, कूटरचित आधार कार्ड बरामद

जनपद गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र में पुलिस ने अनैतिक व्यापार और यौन शोषण के गंभीर अपराध में लिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देश पर महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 14 July 2025, 9:20 PM IST
google-preferred

Gorakhpur:  जनपद गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र में पुलिस ने अनैतिक व्यापार और यौन शोषण के गंभीर अपराध में लिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देश पर महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के नेतृत्व में चिलुआताल पुलिस ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया, जिसमें दो पुरुष और एक महिला आरोपी को धर दबोचा गया।

डाइनामाइट न्यूज़ रिपोर्ट अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बृजेश कुमार साहनी उर्फ विजय (पुत्र स्व. कैलाश, निवासी जंगल एकला नंबर 2, थाना गुलरिहा), प्रेम साहनी (पुत्र पारस साहनी, निवासी हरसेवकपुर नंबर 2, थाना गुलरिहा) और बिट्टू उर्फ अनीता (पुत्री स्व. रामजतन, निवासिनी हरिपुर तूरा बाजार, थाना पिपराईच) के रूप में हुई है।

इनके कब्जे से चार कूटरचित आधार कार्ड, एक क्यूआर कोड कार्ड और अन्य संदिग्ध सामान बरामद किया गया है।पुलिस ने इस मामले में थाना चिलुआताल पर मुकदमा संख्या 456/2025 दर्ज किया है, जिसमें भारतीय दंड संहिता की धारा 107, 319(2), 318(4), 336(3), 340(2) के साथ-साथ पॉक्सो एक्ट की धारा 5/6 और अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम की धारा 3/4/7 के तहत कार्रवाई की गई है।

प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी विवेक तिवारी, उपनिरीक्षक नीरज कुमार राय, सच्चिदानंद पांडे, नरेश कुमार सिंह, महिला उपनिरीक्षक प्रीति विश्वकर्मा, कांस्टेबल अवनीश सिंह, उपेंद्र गौड़, मोहित पांडे, राहुल यादव और महिला कांस्टेबल रानी कुमारी शामिल थे।

रायबरेली पंचायत चुनाव से पहले बड़ी तैयारी! वोटर लिस्ट में किसका नाम रहेगा, कौन होगा बाहर?

यह कार्रवाई गोरखपुर पुलिस की अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख और महिला सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। बरामद कूटरचित दस्तावेजों से संकेत मिलता है कि यह गिरोह संगठित तरीके से अपराध को अंजाम दे रहा था। पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है और अन्य संभावित संलिप्त लोगों की तलाश में छापेमारी कर रही है। स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई की सराहना की है और पुलिस से ऐसे अपराधों पर और सख्ती बरतने की मांग की है। अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।

Raebareli News: पंचायत चुनाव में कार्यकर्ताओं को टिप्स देने आएंगे राहुल गांधी

Location : 

Published :