वाराणसी में बड़ा हादसा: खेत जा रहे दो भाइयों पर गिरी कच्ची दीवार, मौके पर मौत

वाराणसी के भैठौली गांव में धान की रोपाई के लिए निकलते समय दो सगे भाइयों पर जर्जर मकान की दीवार गिर गई। हादसे में दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

Updated : 16 July 2025, 3:55 PM IST
google-preferred

Varanasi: घटना चोलापुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम सभा भैठौली की है। मृतक युवकों की पहचान अरविंद कुमार (18 वर्ष) और अंकित कुमार (16 वर्ष), पुत्रगण संतोष कुमार निवासी भैठौली के रूप में हुई है। दोनों भाई बुधवार सुबह खेत में धान की रोपाई के लिए पौधा लेकर मोटरसाइकिल से निकले थे। रास्ते में जैसे ही वे दिलीप कुमार पुत्र तेजू राम के पुराने और जर्जर कच्चे मकान के पास पहुंचे, उसी वक्त अचानक मकान की कच्ची दीवार भरभराकर गिर गई। दोनों भाई उसी दीवार की चपेट में आ गए और मलबे के नीचे दब गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर दौड़े और तत्काल मलबा हटाने का प्रयास शुरू किया गया। स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों की मदद से दोनों युवकों को मलबे से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।

अचानक ढही दीवार

घटना की सूचना मिलने पर गोसाईपुर पुलिस चौकी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। साथ ही, पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है।

चोलापुर थाना प्रभारी ने बताया कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार मकान काफी पुराना और जर्जर हालत में था। पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण दीवार की स्थिति और कमजोर हो गई थी, जिससे यह हादसा हुआ।

चोलापुर में मचा कोहराम

मृतक युवकों के पिता संतोष कुमार मजदूरी करते हैं और उनका पूरा परिवार खेती-किसानी व मेहनत-मजदूरी पर निर्भर है। घर में अरविंद और अंकित ही ऐसे युवक थे जो अपने पिता का कामकाज में हाथ बंटाते थे। ऐसे में इन दोनों भाइयों की असमय मौत से परिवार पूरी तरह टूट चुका है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। गांव के प्रधान और कई स्थानीय लोग भी प्रशासन से इस घटना को लेकर संज्ञान लेने की अपील कर रहे हैं। चोलापुर क्षेत्र में कई ऐसे पुराने और जर्जर मकान हैं जो बारिश के समय हादसों को न्योता देते हैं।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वहीं, पूरे गांव में इस हृदयविदारक घटना से शोक की लहर है। मृतकों के अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है और गांववासी परिवार को सांत्वना देने में लगे हैं।

Location : 
  • Varanasi

Published : 
  • 16 July 2025, 3:55 PM IST