

फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र में रविवार तड़के एक कच्चा मकान ढह गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। हादसे के वक्त सभी लोग घर में सो रहे थे। पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य में जुट गए हैं।
Fatehpur: फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र अंतर्गत गोझ गांव में रविवार की सुबह करीब तीन बजे बड़ा हादसा हो गया। गांव निवासी हीरालाल का कच्चा मकान अचानक भरभराकर ढह गया, जिसमें एक ही परिवार के पांच लोग मलबे में दब गए। स्थानीय लोगों और पड़ोसियों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया, लेकिन हीरालाल की मौके पर ही मौत हो गई। शेष चार सदस्य योगेंद्र (20), चुनकी (24), ननकी (22) और उनकी दादी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
घटना के समय परिवार के सभी सदस्य घर में सो रहे थे। अचानक कच्ची छत भरभराकर गिर पड़ी, जिससे किसी को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। पड़ोसियों ने जोर की आवाज सुनकर तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। कुछ ही देर में पुलिस और स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया।
फतेहपुर में दशहरा पर पकवान बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, ग्रामीणों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
इस दुर्घटना में हीरालाल की मौके पर ही मौत हो गई। घायल योगेंद्र, चुनकी, ननकी और उनकी दादी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, सभी की हालत गंभीर बनी हुई है। समय रहते इलाज मिलने से जान बचाई जा सकी, लेकिन स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है।
इस हादसे में एक बड़ी त्रासदी टल गई, क्योंकि मृतक हीरालाल की पत्नी बिदनिया और उनकी छोटी बेटी बिट्टी उस वक्त अपने मायके में थीं। अगर वे घर पर होतीं, तो संभवतः इस हादसे का शिकार बन सकती थीं। परिजनों और ग्रामीणों ने ईश्वर का शुक्र अदा किया कि दो जिंदगियां इस हादसे में बच गईं।
यह कैसे संभव? 20 साल पहले कीड़े ने काटा था और अब हुई मौत, पढ़ें फतेहपुर का दिलदहलाने वाला मामला
सूचना मिलते ही जाफरगंज के डीएसपी दुर्गेश दीप, थाना ललौली की पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने मुआयना कर मौके की स्थिति का जायजा लिया। डीएसपी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और घायलों को हरसंभव चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा रही है।