महराजगंज में बड़ा हादसा टला: दूध से भरा कंटेनर पलटा, जानें दुर्घटना का कारण

महराजगंज के कोल्हुई कस्बे में दूध से भरा कंटेनर नींद के कारण अनियंत्रित होकर पलटा। चालक-क्लीनर सुरक्षित, पुलिस ने तुरंत पहुंचकर यातायात व्यवस्था बहाल की।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 9 July 2025, 1:54 PM IST
google-preferred

Maharajganj: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद से एक बड़ी और हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है, जहां एक बड़ा हादसा होते-होते बचा है। बता दें कि कोल्हुई कस्बे के गोरखपुर रोड पर बुधवार की भोर दूध से भरा एक कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में चालक और क्लीनर बाल-बाल बच गए, हालांकि उन्हें हल्की चोटें आईं है।

हादसे का कारण: चालक को आई नींद
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा सोनौली की ओर जा रहे कंटेनर के चालक को नींद आने के कारण हुआ। कंटेनर कोल्हुई कस्बे में प्रवेश करने वाला था, तभी अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत चालक व क्लीनर को सुरक्षित बाहर निकाला। जिसके थोड़ी देर बाद इलाके में लोगों की भीड़ जमा हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने चालक और क्लीनर को कंटेनर से बाहर निकालने में मदद की। दोनों को मामूली चोटें आई थीं, जिनका प्राथमिक उपचार किया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए।

पुलिस और कंपनी का त्वरित एक्शन
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। क्रेन की मदद से पलटे हुए कंटेनर को सड़क के किनारे किया गया, ताकि यातायात बाधित न हो। कंटेनर में लोड दूध को दूसरे वाहन में शिफ्ट किया गया। थाना प्रभारी (एसओ) आशीष सिंह ने बताया कि कंटेनर को सड़क से हटा दिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है।

सड़क सुरक्षा पर उठे सवाल
यह हादसा सड़क सुरक्षा और चालकों की कार्य स्थिति पर सवाल उठाता है। नींद के कारण होने वाले हादसों को रोकने के लिए उचित कदम उठाने की जरूरत है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क पर सुरक्षा उपायों को और सख्त किया जाए।

हादसे में कोई हताहत नहीं
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, जो राहत की बात है। हालांकि अगर इस कंटनेर के पास कोई होता था तो उसकी जान जा सकती थी। वहीं पुलिस और प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से स्थिति को संभाला गया।

Location : 

Published :