हिंदी
मैनपुरी में हुए हत्या के मामले में पुलिस कार्रवाई न होने से पीड़ित परिवार ने सीएम योगी से न्याय की गुहार लगाई है। नंदराम ने आरोप लगाया कि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और परिवार को धमकियां दे रहे हैं। जिलाधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
पीड़ित परिवार ने सीएम योगी से लगाई गुहार
Mainpuri: जनपद मैनपुरी के भोगांव थाना क्षेत्र के गांव मक्खनपुर में हुए एक हत्या के मामले में पुलिस कार्रवाई न होने से नाराज़ पीड़ित परिवार अब न्याय की उम्मीद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दरवाज़े पर पहुंच गया है। मृतक के भाई नंदराम पुत्र अतर सिंह ने जिलाधिकारी मैनपुरी को मुख्यमंत्री के नाम एक शिकायती पत्र सौंपा है, जिसमें उन्होंने पुलिस पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
शिकायतकर्ता नंदराम ने अपने पत्र में बताया कि उसके भाई का गांव के ही कुछ लोगों से जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। गांव के निवासी रामगोपाल और फूल सिंह के बीच कई बार पंचायत भी हो चुकी थी, लेकिन मामला शांत नहीं हुआ। नंदराम के अनुसार, दिनांक 21 अक्टूबर 2025 को उसका भाई खेत से लौट रहा था, तभी आरोपियों ने पहले से घात लगाकर उस पर हमला कर दिया। आरोप है कि फूल सिंह, मनोज, अनुज, रूपलाल, प्रशांत, कमलकांत, योगेश और पुरुषोत्तम ने मिलकर उसे लाठी-डंडों से बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला।
मैनपुरी गोलीकांड: आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर पीड़ित परिवार पहुंचा SP कार्यालय, जानें पूरा मामला
घटना के बाद परिजनों की तहरीर पर भोगांव थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस ने शुरुआती जांच में घटनास्थल से कुछ सबूत भी बरामद किए और पास के गांव पटना का सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में लिया था। लेकिन परिजनों का आरोप है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने अब तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया। पीड़ित परिवार के अनुसार, पुलिस का रवैया सुस्त है और मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।
नंदराम ने कहा कि हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार न किए जाने से गांव में डर का माहौल है। उन्होंने आरोप लगाया कि सभी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और परिवार को लगातार जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरे भाई की बेरहमी से हत्या कर दी गई, लेकिन पुलिस ने एक महीने में भी कोई कार्रवाई नहीं की। हम गरीब लोग हैं, इसलिए हमारी सुनवाई नहीं हो रही।
नंदराम ने जिलाधिकारी मैनपुरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक लिखित शिकायत सौंपी है। पत्र में उन्होंने मांग की है कि मामले की जांच किसी उच्च स्तरीय अधिकारी या विशेष टीम से कराई जाए और दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए।
मैनपुरी के डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला का बड़ा बयान: मुझ पर लगाए गए आरोप झूठे, गैंग्स ने रची साजिश
परिवार के अनुसार, मृतक के तीन नाबालिग बच्चे हैं जो पिता की मौत के बाद से भय और असुरक्षा में जी रहे हैं। बच्चे अक्सर पूछते हैं कि “पापा के साथ ऐसा क्यों हुआ, और पुलिस उन्हें क्यों नहीं पकड़ रही?” मृतक की पत्नी का कहना है कि हमें हर समय डर लगा रहता है कि आरोपी कुछ भी कर सकते हैं। हमारे बच्चे अब स्कूल जाने से भी डरते हैं।