

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बढ़ता क्राइम ग्राफ थमने का नाम नही ले रहा। मर्डर की दो अलग-अलग वारदातों से जिला दहल गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मैनपुरी में डबल मर्डर
मैनपुरी: बेहतर पुलिसिंग, जीरो टोलरेंस और लगातार चल रहे एनकाउंटर के बीच प्रदेश का बढ़ता क्राइम ग्राफ सभी को दहशत में डाल रहा हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जनपद के दो अलग-अलग थाना इलाके में एक ही रात में मर्डर की दो अलग-अलग वारदातों ने सनसनी फैला दी। रविवार की रात मैनपुरी में जमकर गूंजी गोलियों की आवाजों ने सभी की नींद उड़ा दी।
पहला मामला
क्षेत्र के ग्राम जखौआ निवासी रानी देवी पत्नी महेश चंद्र की पुरानी रंजिश के चलते पड़ोसियों द्वारा रविवार-सोमवार की रात्रि लगभग 2:00 बजे घर में घुसकर रानी देवी की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं जैसे ही घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया और मृतक महिला की शव को कब्जे में लेकर सोमवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया है।
मृतका के बेटे अरविंद कुमार ने बताया कि पड़ोसी रुकुम सिंह से पुरानी रंजिश चल रही थी। इसी रंजिश के चलते रुकुम ने अपने बेटे मुनेन्द्र, पत्नी सपना और अन्य सहयोगियों के साथ साजिश रची। उन्होंने मुनेन्द्र के साले संगम को बुलाया, जो दो अन्य साथियों के साथ गांव पहुंचा। रात करीब 2 बजे रुकुम, मुनेन्द्र, जयपाल, इंद्रजीत उर्फ मीटू और सपना ने संगम को अरविंद के घर की छत पर चढ़ाया। इसके बाद वह सीढ़ियों से नीचे उतरकर चारपाई पर सो रही रानी देवी को गोली मारकर भागने लगा।
घटना के बाद अरविंद ने डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गए आरोपी संगम को थाने ले गई। अरविंद का कहना है कि अब इंद्रजीत उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस सनसनीखेज वारदात से गांव में दहशत का माहौल है।
दूसरी वारदात
मर्डर की दूसरी वारदात थाना घिरोर क्षेत्र के ग्राम नगला हिंदू में हुई जहां खेत के विवाद के चलते युवक को गोली मारकर उतारा मौत के घाट उतार दिया गया। 20 वर्षीय गौरव पुत्र रामअवतार संदिग्ध परिस्थिति में गोली लगी अवस्था में नगला हिंदू के पास ही घिरोर क्षेत्र में पड़ा मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सोमवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया है। वही पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के भाई ने खेत को लेकर उसकी गोली मारकर हत्या की जाने का आरोप लगाया है।