Bareilly: बरेली में कैफे के अंदर बर्थडे पार्टी को खून-खराबे में बदलने वाला आरोपी लंबे समय तक पुलिस के लिए सिरदर्द बना रहा। खुलेआम कानून को चुनौती, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और फिर अचानक कोर्ट में सरेंडर… यह पूरा मामला किसी क्राइम थ्रिलर से कम नहीं है। बजरंग दल का तथाकथित कार्यकर्ता बताए जा रहे ऋषभ ठाकुर ने आखिरकार न्यायालय में सरेंडर कर दिया, लेकिन उससे पहले उसने जो किया, उसने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
कैफे में मचाया था बवाल
यह पूरा मामला बरेली नगर क्षेत्र के एक कैफे का है, जहां नर्सिंग की एक छात्रा अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन मना रही थी। आरोप है कि इसी दौरान ऋषभ ठाकुर अपने साथियों के साथ जबरन कैफे में घुसा और वहां मौजूद लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी। महिलाओं के साथ बदसलूकी, गाली-गलौज और कैफे में तोड़फोड़ की घटनाएं भी सामने आईं। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसने शहर में हड़कंप मचा दिया।
पुलिस की कार्रवाई, लेकिन मुख्य आरोपी फरार
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और मारपीट के मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। हालांकि इस पूरे कांड का मुख्य आरोपी ऋषभ ठाकुर पुलिस की पकड़ से बाहर रहा। पुलिस लगातार दबिश देती रही, लेकिन वह हर बार बच निकलता रहा और पुलिस के लिए चुनौती बना रहा।
कचहरी रोड पर घूमता दिखा आरोपी
मामले ने उस वक्त और तूल पकड़ लिया जब ऋषभ ठाकुर का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में वह अपने कुछ साथियों के साथ कचहरी रोड पर खुलेआम घूमता नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो कोर्ट में सरेंडर से ठीक पहले का है। वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने सवाल उठाए कि जिस आरोपी को पुलिस लंबे समय से तलाश रही थी, वह शहर में बेखौफ कैसे घूम रहा था।
कोर्ट में किया सरेंडर
सूत्रों के मुताबिक, ऋषभ ठाकुर ने कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित न्यायालय में सरेंडर कर दिया। सरेंडर के साथ ही पुलिस ने राहत की सांस ली, लेकिन वायरल वीडियो ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस और प्रशासन पर नजर
फिलहाल कोर्ट की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामले को लेकर प्रशासन और पुलिस पर कड़ी नजर बनी हुई है। यह केस अब सिर्फ कैफे में मारपीट का नहीं, बल्कि कानून व्यवस्था और पुलिस की सक्रियता पर भी बड़ा सवाल बन चुका है।
