

घुघली रेलवे स्टेशनों के बीच शनिवार सुबह दो अलग-अलग स्थानों पर ट्रेन की चपेट में आकर दो अज्ञात युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
ट्रेन हादसे में युवक की मौत
महराजगंज: गोरखपुर-नरकटियागंज रेल खंड के अंतर्गत सिसवा और घुघली रेलवे स्टेशनों के बीच शनिवार सुबह दो अलग-अलग स्थानों पर हुई दिल दहलाने वाली घटनाओं में दो अज्ञात युवकों की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। दोनों घटनाओं ने स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतकों की पहचान करने में जुट गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, पहली घटना सिसवा रेलवे स्टेशन से करीब पांच किलोमीटर दूर मटीयरिया गांव के पास सुबह तड़के हुई। यहां एक लगभग 28 वर्षीय अज्ञात युवक ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की नहीं हो सकी पहचान
वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
इसके अलावा, दूसरी घटना भुजौली गांव के निकट रेलवे ट्रैक पर हुई। इस घटना में एक अन्य अज्ञात युवक, जिसकी उम्र लगभग 26 वर्ष बताई जा रही है, वो ट्रेन से कटकर मृत्यु का शिकार हो गया। यह हादसा भी सुबह के समय हुआ। दोनों घटनाओं के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई और स्थानीय लोग इन दुर्घटनाओं से स्तब्ध हैं। रेलवे ट्रैक के आसपास रहने वाले लोगों में डर का माहौल है, क्योंकि इस तरह की घटनाएं बार-बार सामने आ रही हैं।
पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव
सिसवा पुलिस चौकी के उपनिरीक्षक मनीष पटेल ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इसके साथ ही आसपास के गांवों में सूचना प्रसारित कर मृतकों की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहचान होने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करने की जरूरत है।
स्थानीय प्रशासन और रेलवे अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे रेलवे पटरियों को पार करते समय विशेष सावधानी बरतें और अनावश्यक रूप से ट्रैक पर न जाएं। रेलवे ट्रैक के आसपास रहने वाले लोगों को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है।