

फरेन्दा की माधवी चौधरी ने CBSE हाईस्कूल परीक्षा 2025 में टॉप-10 में स्थान पाकर जिले का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि पर आनंदनगर स्थित चन्द्रा चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल ने उन्हें विशेष सम्मान स्वरूप एक लैपटॉप भेंट किया। माधवी ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों, परिवार और अनुशासनपूर्ण पढ़ाई को दिया।
छात्रा को दिया गया लैपटॉप
Mahrajganj: महराजगंज जिले में सीबीएसई बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले की टॉप-10 मेरिट सूची में स्थान बनाने वाली माधवी चौधरी को आनंदनगर के चन्द्रा चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल ने विशेष सम्मान से नवाजा है। विद्यालय प्रबंधन की ओर से एक भव्य समारोह आयोजित कर छात्रा को लैपटॉप भेंट किया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, छात्रा माधवी चौधरी ने कठिन परिश्रम और निरंतर अभ्यास के बल पर बोर्ड परीक्षा में उल्लेखनीय स्थान हासिल किया है, जिससे न सिर्फ विद्यालय, बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है।
विद्यालय के प्रबंधक ने की सराहना
माधवी चौधरी की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए विद्यालय के प्रबंधक सुधेश मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षा जीवन की संजीवनी है और इस सम्मान के पीछे माधवी की मेहनत, लगन और अनुशासन का योगदान है। ऐसे विद्यार्थियों को आगे बढ़ने का प्रोत्साहन देना हमारी जिम्मेदारी है। अन्य छात्रों को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए।
समारोह में ये रहे उपस्थित
वहीं इस समारोह के दौरान, विद्यालय के प्रधानाचार्य जगमोहन मिश्र, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजेश साहनी, उप प्रधानाचार्य हरी बहादुर, शिक्षक पुरुषोत्तम पाण्डेय, धीरेन्द्र मिश्र सहित समस्त शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने माधवी को उसकी सफलता पर बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
परिवार और शिक्षकों का जताया आभार
माधवी ने इस सम्मान पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए अपने शिक्षकों, परिवार और विद्यालय प्रबंधन का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि नियमित अध्ययन, समय प्रबंधन और आत्मविश्वास के बल पर यह सफलता प्राप्त की जा सकती है। उनका सपना आगे चलकर मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने का है। विद्यालय प्रबंधन ने यह भी घोषणा की कि भविष्य में भी इसी तरह की उपलब्धियों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष योजनाएं चलाई जाएंगी। हर वर्ष बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा।
गौरतलब है कि यह पहल न सिर्फ मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करती है, बल्कि अन्य छात्रों को भी प्रेरित करती है कि वे मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करें और सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचे। विद्यालय के इस प्रयास की क्षेत्र में भी सराहना हो रही है, जिससे शिक्षा के प्रति सकारात्मक वातावरण बनने की उम्मीद है।