

महराजगंज के सिसवा नगर क्षेत्र स्थित चोखराज तुलस्यान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में उस समय हंगामा मच गया। छात्रों ने अपने प्रिय शिक्षक को हटाए जाने पर विरोध जताते हुए स्कूल में तोड़फोड़ कर दी। मामला पुलिस और प्रबंधन के हस्तक्षेप के बाद शांत हुआ, लेकिन छात्रों की नाराजगी बनी हुई है।
छात्रों ने बस पर पत्थरबाजी की
Mahrajganj: महराजगंज जनपद के सिसवा नगरपालिका क्षेत्र स्थित चोखराज तुलस्यान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में गुरुवार को भारी बवाल हो गया। बताया जा रहा है कि ये बवाल, स्कूल की प्रार्थना सभा के दौरान भौतिक विज्ञान (फिजिक्स) शिक्षक नंदन सिंह को हटाने की घोषणा के बाद हुआ। शिक्षक के हटाए जाने की खबर मिलते ही छात्र आक्रोशित हो उठे और देखते ही देखते पूरा विद्यालय परिसर विरोध के स्वर से गूंज उठा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना के दौरान छात्रों ने सबसे पहले कक्षाओं से बाहर निकलकर स्कूल की बस पर पत्थरबाजी कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद प्रिंसिपल शिवाजी सिंह के कार्यालय में जबरन घुसकर जमकर तोड़फोड़ की गई। इतना ही नहीं, गुस्साए छात्रों ने प्रिंसिपल की निजी कार को भी नुकसान पहुंचाया। विद्यालय परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गया।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस
वहीं सूचना मिलते ही कोठीभार एसओ धर्मेंद्र सिंह और सिसवा चौकी प्रभारी उमाकांत सरोज भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने छात्रों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे शांत होने को तैयार नहीं थे। छात्रों ने स्कूल मैदान में इकट्ठा होकर जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। छात्रों का कहना था कि नंदन सिंह स्कूल के सबसे अनुभवी और योग्य फिजिक्स शिक्षक हैं, जिनके पढ़ाने का तरीका बेहतरीन है। ऐसे शिक्षक को हटाना सीधे-सीधे छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ है। छात्रों ने नंदन सिंह को वापस बहाल करने की मांग करते हुए प्रदर्शन को जारी रखा।
दो घंटे तक चला प्रदर्शन
करीब दो घंटे तक चला यह हंगामा पुलिस की समझाइश और प्रबंधन की पहल के बाद धीरे-धीरे शांत हुआ। इस दौरान प्रिंसिपल, नंदन सिंह और पुलिस अधिकारियों के बीच बैठक हुई, जिसमें मामले को सुलझाने पर चर्चा की गई। प्रिंसिपल शिवाजी सिंह ने बयान जारी कर कहा कि शिक्षक को हटाने का फैसला विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा लिया गया है। उन्होंने कहा कि सभी पक्षों के हितों को ध्यान में रखते हुए शांति और संयम से मामले का समाधान निकाला जाएगा। फिलहाल विद्यालय में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताई जा रही है। पुलिस टीम सतर्कता के साथ तैनात है, वहीं स्कूल प्रबंधन द्वारा आगे की कार्यवाही की तैयारी की जा रही है।