

गोरखपुर के खोराबार थाना क्षेत्र में हुए बुजुर्ग की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गई है।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
Gorakhpur: गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. राज करन नय्यर के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत खोराबार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थानाध्यक्ष इत्यानन्द पाण्डेय की अगुवाई में पुलिस टीम ने एक युवक को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है, जबकि एक बाल अपचारी को भी पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह कार्रवाई थाना खोराबार पर पंजीकृत मु0अ0सं0 508/2025 धारा 103(1), 61(2), 238, 3(5) बीएनएस के तहत की गई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान राहुल पासवान पुत्र रामदरश पासवान निवासी सिक्टौर थाना खोराबार के रूप में हुई है। उसके साथ एक अन्य किशोर को भी इस जघन्य वारदात में शामिल पाया गया, जिसे विधिक प्रक्रिया के तहत बाल संरक्षण प्रावधानों के तहत हिरासत में लिया गया है।
हत्या की सनसनीखेज वारदात
दरअसल, बीते 21 जुलाई को खोराबार थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी, जिसमें कुछ अज्ञात लोगों ने एक वृद्ध की हत्या कर शव को झुनझुनवा नाला पुलिया के पास तालकन्दला इलाके में फेंक दिया था। मृतक की पहचान वादी मुकदमा के पिता के रूप में हुई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्परता से जांच शुरू की और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया। पुलिस की सघन छानबीन और तकनीकी सर्विलांस की मदद से दोनों आरोपियों की पहचान की गई। इसके बाद पुलिस टीम ने दबिश देकर राहुल पासवान को गिरफ्तार कर लिया जबकि नाबालिग आरोपी को नियमानुसार पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।
गिरफ्तारी में शामिल टीम
इस महत्वपूर्ण गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष इत्यानन्द पाण्डेय के साथ कांस्टेबल सुरेन्द्र भाष्कर, कांस्टेबल राजकुमार और कांस्टेबल राजू यादव की विशेष भूमिका रही। पुलिस अधिकारियों के अनुसार दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की भी पड़ताल की जा रही है। वहीं, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए पुलिस पूरी तत्परता से कार्य कर रही है।