Mahrajganj News: चौकीदार का शव सड़क किनारे मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका से गांव में आक्रोश

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक और रहस्यमयी घटना ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चौपरिया गांव के पास सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 31 July 2025, 1:46 PM IST
google-preferred

Mahrajganj: जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के चौपरिया गांव के पास गुरुवार सुबह एक व्यक्ति का शव सड़क किनारे मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान चौपरिया निवासी अदालत (उम्र लगभग 55 वर्ष) के रूप में हुई, जो श्यामदेउरवा थाने में बतौर चौकीदार कार्यरत थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, परिजनों ने बताया कि अदालत बुधवार की शाम करीब 6 बजे मोटरसाइकिल से परतावल बाजार कुछ सामान खरीदने निकले थे। लेकिन रात तक घर वापस नहीं लौटे। घर पर पत्नी निर्मला, मां मलगोइचा और बेटी रंजना ही मौजूद थीं। तीनों बेटे रोजगार के सिलसिले में बाहर रहते हैं। रातभर परिजन परेशान रहे लेकिन महिलाओं के अकेले होने के कारण वे कुछ खास कर नहीं सकीं।

शव मिलने पर मचा कोहराम

वहीं गुरुवार सुबह करीब 6 बजे कुछ राहगीरों ने परतावल-पुरैना मार्ग पर चौपरिया के पास सड़क किनारे शव पड़ा देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची श्यामदेउरवा पुलिस ने शव की शिनाख्त कर परिजनों को जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

भजन-कीर्तन कर चलाते थे परिवार

स्थानीय लोगों और परिजनों का कहना है कि अदालत गांव में धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति थे। वे थाने में चौकीदार की नौकरी के साथ-साथ गांव में भजन-कीर्तन कर परिवार का पालन-पोषण करते थे। किसी से उनकी कोई दुश्मनी नहीं थी। इसके बावजूद इस तरह उनका शव सड़क किनारे मिलना संदेह पैदा कर रहा है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि मौत संदिग्ध प्रतीत हो रही है, हर पहलू से जांच की जा रही है। दूसरी तरफ, ग्रामीणों में भी घटना को लेकर आक्रोश है और लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं। परिजनों ने मामले की गहराई से जांच कर सच्चाई सामने लाने की मांग की है।

 

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 31 July 2025, 1:46 PM IST