

महराजगंज से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां युवती ने युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बृजमनगंज थाना
महराजगंज: जनपद से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां बृजमनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की रहने वाली एक युवती ने सिद्धार्थनगर जिले के भीटिया गांव के रहने वाले युवक पर दो साल से शादी का झांसा देकर संबंध बनाने का आरोप लगाया है। साथ ही युवती के गर्भवती होने पर उसका गर्भपात करा दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार युवती ने जब शादी करने का दबाव बनाया तो वह उससे शादी करने से इनकार कर दिया साथ ही बात करना भी बंद कर दिया। युवती जब उसके घर भीटिया गांव पहुंची तो घरवालों ने शादी कराने का वादा करके वापस लौटा दिया। इस मामले में युवती का कहना है कि वह उसे बाहर होटलों में व अन्य जगहों पर ले जाकर संबंध बनाता था और महंगे महंगे उपहार, मोबाइल दिलाता था और अक्सर कुछ दिन के अंतराल पर अपनी मनचाही जगह पर बुलाता था और बाईक पर अलग-अलग जगहों पर घुमाया करता था। युवती को लोगों से अपनी पत्नी बताता था।
बावजूद इसके जब निर्धारित तिथि छह जून को युवती के भाई ने युवक के परिवार वालों से सगाई का दिन रखने के लिए आने को कहा तो परिवार के लोगों ने इनकार कर दिया। इस घटना के बाद युवती ने बृजमनगंज पुलिस को तहरीर दे कर उक्त युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने व न्याय की गुहार लगाई है। इस मामले में थानाध्यक्ष बृजमनगंज सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है। जल्द ही आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।