

महराजगंज मे चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई हैं। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कोल्हुई थाना
महराजगंज: जनपद में बढ़ती चोरी की घटनाए थमने का नाम नही ले रही, ताजा मामला कोल्हुई थाना क्षेत्र के बेलौही स्थित एक किराने की दुकान में रविवार रात चोरो ने घुसकर जमकर तांडव मचाया। नगदी समेत रोजमर्रा की चीज़ें उठा ले गए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थाना क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी राजकुमार बेलौही चौराहे पर नवनिर्मित कटरे में रूम लेकर पिछले एक साल से किराना का दुकान चलाता है। प्रतिदिन की भांति रात को दुकान बंद कर घर चला गया था। आधी रात को अज्ञात चोरों द्वारा शटर का ताला तोड़कर दुकान से साबुन, तेल समेत पांच हज़ार रुपये नगदी व गुल्लक में रखे पैसे उठा ले गए।
घटना की जानकारी तब हुई जब अगले सुबह में लोगो ने देखा कि दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ है और गल्ला दुकान से थोड़ी दूर खेत मे पड़ा हुआ मिला। दुकान में चोरी होने के सूचना पर जब राजकुमार दुकान पर पहुँचा तो वहाँ की दृश्य देख कर आश्चर्यचकित रह गया। पीड़ित दुकानदार में थाने में तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है।
इस मामले में एसआई शहनवाज खान ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जांच पड़ताल की जा रही है।
घुघली में ग्रामीणों ने चोर को पकड़ा
चोरी की दूसरी घटना में घुघली थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरैना खंडी चौरा गांव में सोमवार को एक युवक को साइकिल चोरी के प्रयास में ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। युवक गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास एक घर के बाहर खड़ी साइकिल चुराने की फिराक में था, लेकिन उसकी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर पड़ते ही ग्रामीण सतर्क हो गए और उसे धर दबोचा।
गांव वालों ने बताया कि युवक काफी देर से क्षेत्र में घूम रहा था और बार-बार इधर-उधर ताक-झांक कर रहा था। जैसे ही उसने साइकिल की हैंडल पकड़कर उसे हटाने का प्रयास किया, वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाया और दौड़ाकर उसे पकड़ लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने युवक को गांव के पास ही एक पेड़ से बांध दिया और उससे पूछताछ शुरू की।
घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। यदि पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर दी जाती है तो मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी।