Maharajganj Suicide: किशोर ने उठाया खौफनाक कदम, परिवार में पसरा मातम

महराजगंज के दीन दयाल नगर में एक तेरह वर्षीय किशोर विनायक जायसवाल ने दरवाजे के पर्दे लगाने वाले राड से स्कूल की टाई का फंदा लगा फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 11 September 2025, 3:02 PM IST
google-preferred

Maharajganj: पनियरा नगर पंचायत के वार्ड नंबर दस दीन दयाल नगर में एक तेरह वर्षीय किशोर विनायक जायसवाल ने दरवाजे के पर्दे लगाने वाले राड से स्कूल की टाई का फंदा लगा फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

बताया गया कि मृतक कुशीनगर जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र के लक्ष्मीगंज निवासी रंजीत जायसवाल का पुत्र था। वह नगर पंचायत पनियरा के वार्ड नंबर दस दीन दयाल नगर में अपने बड़े पिता मनीष के वहां दादा दादी के साथ रहता था। आज सुबह उसके दादा दादी दवा कराने जा रहे थे। वह भी साथ जाने की जिद करने लगा।

दादा दादी के चले जाने के बाद वह घर के बाहर स्थित एक कमरे दरवाजा बंद कर दरवाजे के पर्दे लगाने वाले राड में स्कूल की टाई का फंदा बना कर फांसी लगा लिया। काफी देर तक उसके बाहर नहीं आने पर घर में मौजूद उसके बड़े पिता मनीष कमरे में जाकर खिड़की से देखा तो फंदे से उसका शव लटक रहा था। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाया। टीम पहुंची तो लोहे का दरवाजा कटवा कर जांच पड़ताल किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

इस बावत थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। और मामले की जांच की अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Location :