

गोरखपुर जनपद के गगहा थाना क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से बहुमूल्य आभूषण बरामद किए हैं।
थाना गगहा
Gorakhpur: गोरखपुर जनपद के थाना गगहा क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के साथ ही चोरी का महत्वपूर्ण माल भी बरामद किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के दिशा-निर्देश और पुलिस अधीक्षक दक्षिणी गोरखपुर के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी बांसगांव के पर्यवेक्षण में व थाना गगहा के थानाध्यक्ष के नेतृत्व में उ0नि0 अनिश कुमार सिंह मय पुलिस टीम ने सफलतापूर्वक कार्यवाही करते हुए दीपक पुत्र सांगुन निवासी बलरामपुर थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर और होरीलाल पुत्र घोरही निवासी मिलकिया थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से पांच जोड़ी पायल और छह जोड़ी बिछिया (सफेद धातु के बने) बरामद की गई हैं।
Nainital: लालकुआं में रिहायशी इलाकों में पहुंचा हाथियों का झुंड, लोगों में दहशत
यह कार्यवाही थाना गगहा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 307/2025 धारा 305ए बीएनएस के अंतर्गत की गई। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर मुकदमा में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी भी की है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की प्रक्रिया चल रही है।
Barabanki News: लाखों के निर्माण से बना अन्नपूर्णा भवन बंद, नहीं शुरू हो सका राशन वितरण
दिनांक 08.05.2025 की रात अज्ञात चोरों ने वादी के मकान से बहुमूल्य आभूषण, 10,000 रुपये नगद और एक लैपटॉप चोरी कर लिया था। पीड़ित की तहरीर पर थाना गगहा पर संबंधित मुकदमा पंजीकृत किया गया था। गहन जांच-पड़ताल व क्षेत्रीय निगरानी के दौरान आरोपियों का सुराग लगा और उन्हें गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया गया। गिरफ्तारी की टीम में शामिल थे उ0नि0 अनिश कुमार सिंह, थाना गगहा उ0नि0 अंकुर कुमार, थाना गगहा कां0 धर्मेन्द्र यादव, थाना गगहा कां0 शुभम सिंह, थाना गगहा।
इस महत्वपूर्ण गिरफ्तारी से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर कड़ा संदेश गया है कि अपराधियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस जनसंपर्क अभियान भी तेज कर रही है, ताकि नागरिकों में सुरक्षा का भरोसा बढ़े। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर राज करन नय्यर ने भी इस सफलता पर टीम की प्रशंसा की है और जनता से अपील की है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत थाने पर दें